19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वालों का अब कटेगा ई-चालान, लगा दिये गये सीसीटीवी कैमरे

बताया जाता है कि पहली बार सभी तरह के वाहनों के अवैध पार्किंग के उल्लंघन का आरोप लगता है तो 500 रुपये का जुर्माना किया जायेगा. दूसरी बार में एक हजार का जुर्माना किया जायेगा.

पटना. सोमवार से नो पार्किंग में गाड़ी लगाने वाले लोगों का अब इ-चालान कटेगा. जहां-जहां वाहनों की अवैध पार्किंग की जाती है, वहां पर स्मार्ट सिटी के तहत सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. इसलिए वैसे ही जगहों पर अपने वाहनों को लगायें, जहां पार्किंग के लिए प्रशासन ने अनुमति दी है. कई जगहों पर स्मार्ट पार्किंग भी बनाये गये हैं. अभी तक अवैध पार्किंग को लेकर मैनुअल तरीके से वाहनों को जब्त कर चालान काटे जाते थे. बताया जाता है कि पहली बार सभी तरह के वाहनों के अवैध पार्किंग के उल्लंघन का आरोप लगता है तो 500 रुपये का जुर्माना किया जायेगा. दूसरी बार में एक हजार का जुर्माना किया जायेगा. ट्रैफिक एसपी पूरन झा ने लोगों से अपील की है कि वे पार्किंग एरिया में ही अपने वाहनों को लगाये, अन्यत्र लगाने पर उनके खिलाफ जुर्माना किया जायेगा.

शहर के इन प्रमुख जगहों पर है पार्किंग की व्यवस्था

डाकबंगला चौराहा मारूति शोरूम के पास, पेसू और पीचइडी कार्यालय के पास, विद्युत भवन के सामने, अशोक राजपथ में बीएन कॉलेज के पास, पुलिस निर्माण निगम कार्यालय के समीप, श्रीकृष्णापुरी पार्क के समीप, मौर्या कॉम्पलेक्स, इको पार्क गेट नंबर दो और तीन के सामने, हड़ताली मोड़ से बोरिंग रोड चौराहा तक, महावीर मंदिर के सामने, राजेंद्र नगर ओवरब्रिज से सेंट्रल स्कूल तक, एसबीआइ कंकड़बाग, टेंपो स्टैंड कंकड़बा, सहदेव महतो मार्ग, माउंट कार्मल स्कूल से पटना वीमेंस कॉलेज तक

शुल्क:-चार पहिया वाहन

दो घंटे के लिए 20 रुपया और इसके बाद प्रति घंटे का 20 रुपया अतिरिक्त

दो पहिया वाहन

दो घंटे के लिए दस रुपया और इसके बाद प्रति घंटे का दस रुपया अतिरिक्त

जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया है नंबर

जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने 9470630615 नंबर जारी किया है. अगर आप जाम में फंसते हैं तो इस नंबर पर कॉल कर सकते हैं. ट्रैफिक पुलिस की रेगुलेशन टीम पहुंचेगी और जाम को खत्म दिया जायेगा. यह नंबर 24 घंटे कार्यरत रहेगी.

संत जेवियर स्कूल के पास फुट ओवर ब्रिज अगले साल मार्च तक होगा तैयार

इधर, जाम की समस्या के समाधान के लिए गांधी मैदान स्थित संत जेवियर स्कूल के पास फुट ओवर ब्रिज के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. अगले साल मार्च तक फुट ओवर ब्रिज का निर्माण पूरा होने की संभावना है. इसके निर्माण के लिए एजेंसी का चयन हो गया है. फुट ओवर ब्रिज बनाने पर लगभग 3.21 करोड़ खर्च होंगे. इसके बनने से संत जेवियर स्कूल के बच्चों व अभिभावकों को सड़क पार करने में सहूलियत होगी. साथ ही दुर्घटनाओं से बचा जायेगा. स्कूल की छुट्टी के समय लगनेवाले जाम से भी लोगों को राहत मिलेगी.पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से फुट ओवर ब्रिज का निर्माण होना है.

एफओबी निर्माण के लिए एजेंसी का चयन

फुट ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन हो गया है. इसका निर्माण एनआरए इंफ्रास्ट्रक्चर करेगी.आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बरसात का मौसम खत्म होने के बाद अक्तूबर से इसके निर्माण का कार्य शुरू होने की संभावना है. एजेंसी को छह माह में निर्माण का कार्य पूरा करने का समय मिला है. अगले साल मार्च तक फुअ ओवर ब्रिज पूरा हो जायेगा. इसके निर्माण पर 3.21 करोड़ खर्च होगा.

गांधी मैदान गेट संख्या एक के पास बनेगा डाउन सीढ़ी

फुट ओवर ब्रिज का निर्माण संत जेवियर स्कूल से दक्षिण लगभग 50 मीटर दूरी पर बनेगा. सड़क के एक तरफ डाउन सीढ़ी गांधी मैदान के गेट संख्या एक के उत्तर बनेगा. जबकि सड़क के दूसरी तरफ एसबीआइ के समीप डाउन सीढ़ी होगा. संत जेवियर स्कूल से निकलनेवाले बच्चे एसबीआइ के समीप फुट ओवर ब्रिज पर चढ़ कर दूसरी तरफ गांधी मैदान गेट संख्या एक के उत्तर उतरेंगे. इससे सड़क पार करने का झंझट नहीं रहेगा. ट्रैफिक जाम की समस्या नहीं होगी. बच्चे भी सुरक्षित रहेंगे. अभी स्कूल की छुट्टी के समय लगभग एक बजे जबर्दस्त ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है. लोगों को देर तक जाम में फंसना पड़ता है. साथ ही सड़क पार करने के दौरान बच्चे के भी असुरक्षित होने की आशंका रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें