Bihar News: साढ़े तीन करोड़ से एएन कॉलेज में बनेगा इ-लर्निंग सेंटर, मिलेगी नि:शुल्क सुविधा
Bihar News: विभागीय लाइब्रेरी भी है. कॉलेज के मुख्य लाइब्रेरी का ऑटोमेशन कर दिया गया है. अब छात्रों को किताबें खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंप्यूटर के जरिये यह छात्रों को आसानी से मिल जायेगी.
पटना के पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज में जल्द ही इ-लाइब्रेरी कम इ-लर्निंग सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गयी है. करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की लागत से उक्त सेंटर का निर्माण कराया जायेगा. यह निर्माण बिहार स्टेट एजुकेशनल इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन करायेगी. जल्द ही निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा, इसको लेकर जरूरी प्रयास किये जा रहे हैं. उक्त सेंटर को कॉलेज के बाहर के छात्र भी उपयोग कर सकेंगे, ऐसी व्यवस्था रहेगी. हालांकि बाहरी छात्रों को इसके लिए कुछ भुगतान करना पड़ सकता है, जबकि कॉलेज के छात्रों के लिए यह पूरी तरह से नि:शुल्क होगा.
लेट नाइट तक ऑनलाइन पढ़ सकेंगे
कॉलेज में उक्त सेंटर को 12 घंटे या उससे अधिक समय तक खुला रखने की योजना है. इस प्रकार छात्र लेट नाइट तक यहां ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं. फिलहाल कॉलेज में छात्रों के लिए मैनुअल लाइब्रेरी मौजूद है. विभागीय लाइब्रेरी भी है. कॉलेज के मुख्य लाइब्रेरी का ऑटोमेशन कर दिया गया है. अब छात्रों को किताबें खोजने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कंप्यूटर के जरिये यह छात्रों को आसानी से मिल जायेगी.
18 जून, 2022 को होगा उद्घाटन
एएन कॉलेज पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना के प्राचार्य प्रो एसपी शाही ने बताया कि इ-लर्निंग सेंटर एक तरह का अनोखा प्रयोग होगा. इसमें कॉलेज के छात्रों के साथ ही बाहरी छात्रों को भी उपयोग की इजाजत होगी. इसमें अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी. छात्रों को इसका भरपूर लाभ मिलेगा. बिहार विभूति अनुग्रह नारायण सिन्हा की जयंती तथा कॉलेज के स्थापना दिवस 18 जून 2022 के मौके पर उक्त सेंटर का उद्घाटन किया जायेगा.
Also Read: Bihar News: सीबीएसइ टर्म वन परीक्षा की कॉपी जांचेगी शिक्षकों की टीम, जानें नया बदलाव
Posted by: Radheshyam Kushwaha