23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना GPO से महावीर मंदिर तक सुबह 9 से रात 9 तक नहीं चलेंगे ये वाहन, नियम तोड़ने पर भरना पड़ेगा जुर्माना

पटना जीपीओ से पटना जंक्शन तक अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शेयर सवारी पर चलने वाले इ-रिक्शा की इंट्री बंद कर दी गयी है. ऑटो चालक संघों और ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार की यातायात थाने में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.

पटना: जीपीओ से पटना जंक्शन तक अब सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शेयर सवारी पर चलने वाले इ-रिक्शा की इंट्री बंद कर दी गयी है. ऑटो चालक संघों और ट्रैफिक डीएसपी अनिल कुमार की यातायात थाने में सोमवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. शहर में लगभग सात हजार इ-रिक्शा दौड़ रहे हैं, जिनमें दो हजार इ-रिक्शा चितकोहरा-जीपीओ रूट में चलते हैं, जो इस बैन से प्रभावित होंगे.

रिजर्व ऑटो और इ-रिक्शा को आने जाने की होगी अनुमति

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि रिजर्व ऑटो या इ-रिक्शा प्रीपेड रिजर्व बोर्ड संघ द्वारा जारी किये गये अपडेट परिचय पत्र को दिखा कर जंक्शन तक जा सकेंगे. लेकिन, शेयर सवारी करना मना रहेगा. प्रीपेड रिजर्व ऑटो संचालकों को निर्देश दिया गया कि एक महीने के अंदर जनवरी, 2023 से सभी पुराने प्रीपेड बोर्ड और आई कार्ड निरस्त कर सीरियल नंबर पर बोर्ड और आइकार्ड जारी करे.

जीपीओ गोनो पार्किंग में खड़े होने पर 500 रुपये का जुर्माना

जीपीओ गोलंबर के उत्तर की ओर नंबर पर इ-रिक्शा चलेंगे. जंक्शन के प्रवेश और निकास द्वार सहित महावीर मंदिर से जीपीओ तक चालक ऑटो रिक्शा सड़क पर नहीं खड़ा करेंगे. सभी प्रकार के वाहनों से नो पार्किंग में खड़े होने पर 500 रुपये का फाइन होगा.

बैठक में बिहार राज्य ऑटो रिक्शा टेंपू चालक संघ के महासचिव मुर्तजा अली, उपाध्यक्ष नवीन मिश्रा, पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव बिजली प्रसाद, अध्यक्ष चुन्नू सिंह, बिहार स्टेट ऑटो रिक्शा चालक संघ के महासचिव राज कुमार झा, ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल, अध्यक्ष सुबोध कुमार और महानगर ऑटो चालक संघ के अध्यक्ष राजेश चौधरी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें