Aadhaar Card और DL के बाद अब बिहार में वोटर कार्ड होगा डाउनलोड, जानें कब से मिलेगा E Voter Card
E voter Card Services start in bihar : ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड की तरह अब लोग अपने मोबाइल में ई-वोटर आइकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसकी लांचिंग राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी एक साथ पूरे देश में होने जा रही है. एक फरवरी से इसे लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे. लेकिन जिनका मोबाइल नंबर वोटर आइकार्ड के साथ निबंधित नहीं है उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर ईकेवाइसी लिंक पर जाकर उसे अपेडट करके इस सुविधा का लाभ ले सकते है.
E Voter Card News : ड्राइविंग लाइसेंस, पैनकार्ड, आधार कार्ड (aadhaar card) की तरह अब लोग अपने मोबाइल में ई-वोटर आइकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. इसकी लांचिंग राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी एक साथ पूरे देश में होने जा रही है. एक फरवरी से इसे लोग अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकेंगे. लेकिन जिनका मोबाइल नंबर वोटर आइकार्ड के साथ निबंधित नहीं है उन्हें ऑनलाइन पोर्टल पर ईकेवाइसी लिंक पर जाकर उसे अपेडट करके इस सुविधा का लाभ ले सकते है.
बिहार में यह सुविधा एक फरवरी से शुरू होने की संभावना है. इसको लेकर तैयारी भी की जा रही है. वहीं चुनाव आयोग के अंडर सेक्रेटरी ने सभी राज्यों के सीइओ को निर्देश जारी किया है इसका प्रचार कराये. एक मोबाइल नंबर से एक वोटर आइकार्ड जुटेगा. इसका लाभ यह होगा कि आप कही भी अपने वोटर आइकार्ड की पीडीएफ का प्रिंट डाउनलोड कर सकते है, इस कार्ड पर बारकोड भी होगा.
बताते चलें कि ई वोटर कार्ड मतदान करने, बैंक खाता, डीएल बनवाने अन्य काम में भी यह मान्य होगा. डीजी लॉकर में भी इसे आप डाउनलोड करके रख सकेंगे. चुनाव आयोग के वेबसाइट पर इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध है. 25 से 31 जनवरी तक इसकी सुविधा उन मतदाताओं को मिलेगी जिनका हाल में जुटा है. लेकिन एक फरवरी से यह सुविधा सभी मतदाताओं के लिए होगी.
Posted By : Avinish kumar mishra