24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Earthquake: नेपाल में आया 6.4 तीव्रता वाला भूकंप, बिहार से लेकर दिल्ली तक कांपी धरती

Earthquake in Bihar: नेपाल के निकटवर्ती इलाके में इसके तेज झटके महसूस हो सकते हैं. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आये हैं. तीन अक्तूबर और 15 अक्तूबर को भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.

शुक्रवार देर रात 11 बज कर 32 मिनट 54 सेकेंड पर बिहार, यूपी, दिल्ली-एनसीआर, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप (Earthquake) के तेज झटकों से धरती कांप गयी. भूकंप के झटके काफी देर तक महसूस हुए. इसके कारण लोगों में हड़कंप मच गया और लोग अपने घरों से बाहर आ गये. ये झटके ऐसे समय में लगे जब लोग खा-पीकर सोने की तैयारी में थे. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप का एपिसेंटर नेपाल में था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गयी है.

जानकारी के अनुसार, ये भूकंप जमीन के 10 किमी नीचे आया था. भूकंप के ये तेज झटके पटना, पश्चिमी चंपारण, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी समेत बिहार के कई हिस्सों में भी महसूस किये गये. आइएमडी पटना ने भी भूकंप आने की पुष्टि की है. आइएमडी पटना के क्षेत्रीय निदेशक और वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार ने बताया कि भूकंप शक्तिशाली रही है. नेपाल के निकटवर्ती इलाके में इसके तेज झटके महसूस हो सकते हैं. बीते एक महीने में यह तीसरी बार है, जब नेपाल में भूकंप के तेज झटके आये हैं. तीन अक्तूबर और 15 अक्तूबर को भी दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे.

पटना में महसूस हुआ पांच सेकेंड तक झटका

शुक्रवार देर रात 11:33 बजे करीब चार से पांच सेकेंड के लिए पटना में भूकंप के झटके महसूस किये गये. शहर में कुछ जगहों पर लोग घर से बाहर आ गये. अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों को सबसे अधिक झटका महसूस हुआ. वे सपरिवार पार्किंग में आ गये और सड़क पर निकल गये. बोरिंग रोड, नेहरू नगर, हनुमान नगर, कंकड़बाग, पीसी कॉलोनी, राजेंद्र नगर के साथ शहर के कई मुहल्ले में लोग घरों से बाहर निकल गये. अपार्टमेंट में रहने वाली एकता ने बताया कि उनका फ्लैट सेकेंड फ्लोर पर है. जिस वक्त भूकंप आया, वह पढ़ाई कर रही थी. भिखना पहाड़ी, अशोक राजपथ में जैसे ही भूकंप का झटका महसूस हुआ सभी छात्र सड़क पर आ गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें