Earthquake in Bihar: बिहार में भूकंप के झटके, पटना में दहशत, लोग घरों से बाहर निकले
Earthquake in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इस भूकंप के झटके को लेकर कई इलाके में हड़कंप मच गयी है. लोगों को तुरंत 2015 का भूकंप याद आ गया. हालांकि तीव्रता ज्यादा न होने से कोई नुकसान की सूचना नहीं है. हालांकि भूकंप को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए.
Earthquake in Patna: बिहार की राजधानी पटना में सोमवार रात 9.24 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. करीब तीन सेकेंड तक लोगों ने झटके को महसूस किया. इस भूकंप के झटके को लेकर कई इलाके में हड़कंप मच गयी. लोगों को तुरंत 2015 का भूकंप याद आ गया. हालांकि तीव्रता ज्यादा न होने से कोई नुकसान की सूचना नहीं है.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और इसका केंद्र नालंदा से 20 किमी उत्तर पश्चिम में पाया गया है. यही कारण है कि पटना सहित आसपास के इलाकों में भूकंप के कारण कंपन महसूस किया गया. बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र जमीन की सतह से सिर्फ 5 किमी अंदर था.
इधर, पटना में डर के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. दक्षिण बिहार के साथ-साथ उत्तर बिहार के कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र नेपाल बताया जा रहा है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
Posted By: utpal kant