Earthquake Today: बिहार में भूकंप के झटके, सुबह होते ही डोली धरती, जानिए कितना था असरदार..
बिहार के कई हिस्सों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज,सीवान और सारण समेत कई जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. इसका केंद्र नेपाल के काठमांडू के पास रहा है.
Earthquake Today: बिहार के कई हिस्सों में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. पटना, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज,सीवान और सारण समेत कई जिलों में लोगों ने धरती में कंपन महसूस किया. रिएक्टर स्केल पर इसकी तिव्रता कम पाई गयी इसलिए इस भूकंप से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. रविवार को सुबह करीब साढ़े 7 बजे लोगों को इसका एहसास हुआ. बताया जा रहा है कि नेपाल के काठमांडू के करीब इसका केंद्र था.
भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 55 किलोमीटर दूर पश्चिम में धाड़िंग था. यहां के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए. वहीं भारत-नेपाल सीमा पर झटके महसूस किए गए. बिहार के कई जिले जो नेपाल से सीमावर्ती हैं, वहां भी भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए. हालांकि इसकी तीव्रता अधिक नहीं थी इसलिए बहुत कम इसका असर दिखा. महज चंद सेकेंड ही लोगों को यह एहसास हुआ.
राजधानी पटना में भी लोगों को भूकंप का एहसास हुआ. इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. बागमती और गंडकी प्रांत के जिलों में भी ये झटके महसूस किए गए. वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में भी लोगों को इसका एहसास हुआ. बता दें कि एक हफ्ते पहले भी दिल्ली-एनसीआर में रविवार को ही लोगों ने भूकंप महसूस किया था. कई जगहों पर लोगों को धरती में कंपन महसूस हुआ था. वहीं पिछले महीने अक्टूबर में भी दिल्ली व एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.