16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Earthquake: बिहार में महसूस किये गये भूकंप के झटके, रेक्टर स्केल पर 6 की तीव्रता से हिली धरती

Bihar Earthquake: बिहार में रविवार की सुबह करीब 8 बजकर 13 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गयी और वो अपने घरों से बाहर निकल आये. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गयी है.

पटना. बिहार में रविवार की सुबह करीब 8 बजकर 13 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये. भूकंप के झटके से लोगों में दहशत फैल गयी और वो अपने घरों से बाहर निकल आये. रेक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6 मापी गयी है. हालांकि इसका केंद्र काठमांडू बताया जा रहा, लेकिन बिहार के मुंगेर जिले तक इस प्रभाव महसूस किया गया है. नेपाल से मिल रही जानकारी के अनुसार काठमांडू से करीब 150 किमी दूर जमीन के 10 किमी नीचे हलचल होने की सूचना है.

इन जिलों में लोगों ने किया महसूस

बता दें की भूकंप के झटके बिहार के कई जिलों में महसूस किए गए है. बिहार के बेगूसराय, किशनगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा अररिया, सीतामढ़ी और लखीसराय में भूकंप के झटके लोगों ने महसूस किए हैं.

घर से बाहरआ गये लोग

स्थानीय लोगों के मुताबिक रविवार की सुबह 8:13 बजे के करीब सभी लोगों को अचानक से भूकंप के झटकों का एहसास हुआ. जिसके बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. लोग डर से घर से बाहर निकल गए हैं.

कोई हताहत नहीं

दरअसल रविवार को अहले सुबह से ही प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो रही है. इसके पहले शनिवार की देर रात को भी कई इलाकों में बारिश हुई है. फिलहाल भूकंप की खबरों के बीच कहीं से भी किसी अनहोनी की खबर नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें