East Central Railway के तरफ से लगाई जाएगी फोटो प्रदर्शनी, मुजफ्फरपुर स्टेशन सहित 77 जगहों पर दिखेगा

पूर्व मध्य रेल के तरफ मुजफ्फरपुर सहित कुल 77 जगहों पर फोटो एक्जीविशन लगाया जाएगा. फोटो एक्जीविशन के माध्यम से रेल यात्रियों को दिखाया जा कि भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं थी. जिसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 14, 2022 9:42 AM

मुजफ्फरपुर. पूर्व मध्य रेल द्वारा भारत विभाजन की विभीषिका की याद में रविवार को पूमरे के हाजीपुर स्थित मुख्यालय सहित सोनपुर, समस्तीपुर, दानापुर, धनबाद तथा पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल मुख्यालय एवं महत्वपूर्ण स्टेशनों पर फोटो प्रदर्शनी लगायी जायेगी. इसमें मुजफ्फरपुर भी शामिल हैं. महाप्रबंधक अनुपम शर्मा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर आयोजित फोटो एक्जीविशन का हाजीपुर स्थित मुख्यालय में उद्घाटन करेंगे.

77 जगहों पर फोटो एक्जीविशन लगेगी

पूर्व मध्य रेल के 75 प्रमुख स्टेशनों तथा मुख्यालय एवं प्लांट डिपो, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में एक-एक फोटो एक्जीविजशन सहित कुल 77 जगहों पर फोटो एक्जीविशन लगाया जाएगा. दानापुर मंडल के पटना, आरा, बक्सर सहित 15 स्टेशन, सोनपुर मंडल के हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय सहित 15 स्टेशन, समस्तीपुर मंडल में समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी स्टेशन सहित कुल 15 प्रमुख स्टेशनों पर फोटो एक्जीविजशन लगाया जाएगा.

लाखों कुर्बानियां देकर हमने आजादी पायी है

फोटो एक्जीविशन के माध्यम से रेल यात्रियों को दिखाया जा कि भारत का विभाजन किसी भी विभीषिका से कम नहीं थी. जिसका दर्द आज भी देश को झेलना पड़ रहा है. भारत के लोगों ने लाखों कुर्बानियां देकर ब्रिटिश हुकूमत से आजादी प्राप्त की थी, लेकिन भारत की आजादी के साथ देश का भी विभाजन हुआ. भारत विभाजन की विभीषिका में नफरत और हिंसा की वजह से लाखों लोगों को विस्थापित होना पड़ा और बहुतों को जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान के दर्द को चित्रों के माध्यम से अवगत कराया जाएगा .

Next Article

Exit mobile version