profilePicture

पूर्व मध्य रेलवे 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का कर रहा परिचालन, पिछले साल की तुलना में 45 हजार अधिक बर्थ

यात्रियों की मांग को देखते हुए इस वर्ष त्योहारों के सीजन में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से प्रारंभ, समाप्त होने वाली कुल 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके द्वारा कुल 1131 फेरे लगाये जायेंगे. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2023 7:36 PM
an image

समस्तीपुर. दीपावली, छठ के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर कई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. यात्रियों की मांग को देखते हुए इस वर्ष त्योहारों के सीजन में पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से प्रारंभ, समाप्त होने वाली कुल 75 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जिसके द्वारा कुल 1131 फेरे लगाये जायेंगे. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 1 लाख 50 हजार बर्थ उपलब्ध कराये गये हैं. जबकि पिछले वर्ष इस दौरान कुल 60 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया गया था. जिसके द्वारा कुल 696 फेरे लगाये गये थे. इनमें कुल 1 लाख 5 हजार बर्थ थीं. दूसरे क्षेत्रीय रेलों से खुलकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली कुल 19 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन किया जा रहा है. इन स्पेशल ट्रेनों द्वारा कुल 222 फेरे लगाये जायेंगे. जिनसे 20 हजार से ज्यादा लोगों को बर्थ उपलब्ध कराया गया है. जबकि पिछले वर्ष इतने ही स्पेशल ट्रेनों द्वारा 100 फेरे लगाये गये थे. जिनसे लगभग 10 हजार लोगों को बर्थ उपलब्ध कराया गया था.

Bihar News :  बिहार विधानसभा में जातीय सर्वे की रिपोर्ट पेश | Prabhat Khabar Bihar

समस्तीपुर से अहमदाबाद के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर दिल्ली से जयनगर एवं सीतामढ़ी, अहमदाबाद से समस्तीपुर के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा. 09413/09414 अहमदाबाद-समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (भुसावल-जबलपुर- सतना-प्रयागराज छिवकी-डीडीयू-पटना-बरौनी के रास्ते) 09413 अहमदाबाद-समस्तीपुर स्पेशल (साप्ताहिक) 9, 16, 23 एवं 30 नवंबर (गुरुवार) को अहमदाबाद से 15.30 बजे खुलकर शुक्रवार को 22.25 बजे पटना रुकते हुए शनिवार को 4 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 09414 समस्तीपुर-अहमदाबाद स्पेशल (साप्ताहिक) 11, 18 एवं 25 नवंबर व 2 दिसंबर (शनिवार) को समस्तीपुर से 8.15 बजे खुलकर 12.55 बजे पटना रुकते हुए रविवार को 22.45 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 3, वातानुकूलित तृतीय इकॉनोमी श्रेणी के 12, शयनयान श्रेणी के 3 एवं साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगे.

Also Read: बिहार में सबसे अधिक कुर्मी जाति के पास गवर्नमेंट जॉब, जानें पिछड़े वर्ग की नौकरी में
यादवों की हिस्सेदारी

दरभंगा-दिल्ली के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन

गाड़ी 04006/04005 दिल्ली-जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-लखनऊ- गोरखपुर-हाजीपुर-दरभंगा के रास्ते) गाड़ी संख्या गाड़ी 04006 दिल्ली-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल 9, 12 एवं 15 नवंबर को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या गाड़ी 04005 जयनगर-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को जयनगर से 01.30 बजे खुलकर अगले दिन 1.00 बजे दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 10 एवं साधारण श्रेणी के 8 कोच होंगे. गाड़ी सं. 04004/04003 नई दिल्ली-सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल (मुरादाबाद-गोरखपुर-नरकटियागंज के रास्ते) गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली-सीतामढ़ी अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 11, 14 एवं 17 नवंबर को नई दिल्ली से 00.10 बजे खुलकर उसी दिन 23.30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 04003 सीतामढ़ी-नई दिल्ली अनारक्षित फेस्टिवल स्पेशल 12, 15 एवं 18 नवंबर को सीतामढ़ी से 02.00 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 20 कोच होंगे.

कटिहार से मुंबई के बीच 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक चलेगी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

कटिहार से दीपावली व छठ पूजा के मद्देनजर रेलवे ने कक्षा से मुंबई के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन परिचालन करने का निर्णय लिया है. जानकारी देते हुए एनएफ रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि आगामी त्यौहारी सप्ताह के दौरान रेल यात्रियों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए पूर्वोत्तर सीमा रेल ने दोनों दिशाओं में अतिरिक्त दो जोड़ी फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करने का निर्णय लिया है. फेस्टिव स्पेशल ट्रेनें कटिहार-मुंबई सेंट्रल के बीच कामाख्या-गोरखपुर के बीच चलायी जायेगी.

ट्रेनों में यात्रियों के लिए 22 कोच होंगे

सीपीआरओ ने बताया कि 11 नवंबर से 30 दिसंबर तक आठ ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार मुंबई सेंट्रल से 10:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन कटिहार 07:30 बजे पहुंचेगी. वापसी में, 14 नवंबर, से 2 जनवरी तक आठ ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल कटिहार से 00:15 बजे रवाना होकर अगले दिन मुंबई सेंट्रल 18:40 बजे पहुंचेगी. जबकि 10 नवंबर से 01 दिसंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05082 गोरखपुर- कामाख्या गोरखपुर से 15:05 बजे रवाना होकर अगले दिन कामाख्या 15:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में 11 नवंबर से 02 दिसंबर तक चार ट्रिपों के लिए स्पेशल ट्रेन संख्या 05081 कामाख्या-गोरखपुर कामाख्या से 21:00 बजे रवाना होकर अगले दिन गोरखपुर 17:30 बजे पहुंचेगी. दोनों स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के लिए 22 कोच होंगे. जिनमें एसी 2 टीयर, एसी 3टीयर, स्लीपर क्लास और सेकेंड सीटिंग शामिल है.

Next Article

Exit mobile version