पूर्वी चंपारण के कमाल पिपरा गांव के एक युवक की घर से बुला अपराधियों ने गोली मार हत्या कर दी. मृतक की पहचान विपिन तिवारी के रूप में हुई है. विपिन तिवारी (22) कन्हैया तिवारी का पुत्र था. बताया जा रहा है कि उसका शव इनरवाभार सरेह से होकर गुजरने वाली पक्की सड़क से शनिवार रात 12.30 बजे बरामद हुआ. ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से दो कारतूस, दो खोखा, बिना नंबर की बाइक बरामद की है.
बताया जाता है कि शाम में तीन अंजान युवक विपिन के घर पहुंचे. उन्होंने पहले तो दरवाजे पर ही विपिन से थोड़ी देर बात की. उसके बाद विपिन को अपने साथ बुला ले गये. उसके बाद से विपिन घर नहीं लौटा था. रात 12 बजे रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर की नजर सड़क के बीचों-बीच खून से लथपथ पड़े युवक पर गयी. राहगीर को लगा कि दुर्घटना में युवक की जान गयी है. उसने पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच छानबीन की, तो पता चला कि युवक को गोली मारी गयी है. उसकी गर्दन व पांजर में गोली के जख्म थे. घटना के पीछे कौन है ये अभी पता नहीं चल सका है.
पुलिस को घटनास्थल से दो गोली व दो खोखा के साथ बिना नंबर की एक बाइक मिली है. बाइक को जब्त कर लिया गया है. और उससे संबंधित जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है. लाश की पहचान होने के बाद पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दी. परिजन रोते-बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है. उसने पूछताछ की जा रही है. बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जायेगा.