रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेन, बिहार के इन स्टेशनों से उज्जैन जाकर महाकालेश्वर का करें दर्शन…
Eastern Central Railway: सावन के महीने में भगवान शंकर के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है जो यात्रियों को देश के मध्य में स्थित एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी. इसके अलावा लालकुआं और हावड़ा के बीच भी एक ट्रेन चलाई जाएगी.
Eastern Central Railway: सावन के महीने में भगवान शंकर के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. पूर्व मध्य रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रहा है जो यात्रियों को देश के मध्य में स्थित एक प्रमुख ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी. इसके अलावा लालकुआं और हावड़ा के बीच भी एक ट्रेन चलाई जाएगी.
पूर्व मध्य रेलवे ने गोरखपुर , हाजीपुर , समस्तीपुर , बरौनी, किउल के रास्ते लालकुआँ और हावड़ा के बीच और समस्तीपुर हाजीपुर-पाटलिपुत्र के रास्ते जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में स्थित “जंतर मंतर” काल गणना का केंद्र है. इसे देखने और यहां से कुछ सीखने के लिए काफ़ी संख्या में छात्रों का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा बाबा महाकालेश्वर के दर्शन के लिए बिहार यूपी से लाखों भक्त यहां पहुंचते हैं.
खासतौर पर सावन में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने लालकुआं और हावड़ा के बीच और जयनगर से उज्जैन के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है.
ये भी पढ़ें: BPSC शिक्षक भर्ती परीक्षा तीसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड…
जयनगर-उज्जैन स्पेशल ट्रेन शेड्यूल (Train for Ujjain from Bihar)
रेलवे ने सूचना जारी कर बताया कि गाड़ी सं. 09092 जयनगर उज्जैन स्पेशल – 09 जुलाई मंगलवार को जयनगर से रात 22.05 बजे खुलकर 23.30 बजे दरभंगा, बुधवार को 00.25 बजे समस्तीपुर, 01.50 बजे मुजफ्फरपुर, 03.15 बजे हाजीपुर, 03.40 बजे पाटलिपुत्र, 04.00 बजे दानापुर, 04.50 बजे आरा, 06.05 बजे बक्सर, 08.10 बजे डीडीयू
11.00 बजे प्रयागराज, 15.15 बजे कानपुर, 19.10 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), 22.20 बजे बीना और गुरूवार को 01.30 बजे संत हिरदाराम नगर (भोपाल) रूकते हुए सुबह 05.00 बजे उज्जैन पहुंचेगी .
इस स्पेशल ट्रेन में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 01 और शयनयान श्रेणी के 18 कोच होंगे.
हावड़ा-लालकुआं स्पेशल ट्रेन शेड्यूल
रेलवे ने सोमवार देर शाम इस संबंध में सूचना और ट्रेनों का टाइम टेबल जारी किया. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि
-गाड़ी सं. 05060 लालकुआं-हावड़ा स्पेशल दिनांक 11, 18 और 25 जुलाई को लालकुआं से 13.35 बजे खुलकर शुक्रवार को 09.10 बजे हाजीपुर, 10.05 बजे मुजफ्फरपुर, 11.12 बजे समस्तीपुर, 12.25 बजे बरौनी, 14.35 बजे किउल सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रात 21.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.
वापसी में गाड़ी सं. 06059 हावड़ा लालकुआँ स्पेशल दिनांक 12, 19 और 26 जुलाई को हावड़ा से रात 23.30 बजे खुलकर शनिवार को 06.48 बजे किउल, 09.50 बजे बरौनी, 11.40 बजे समस्तीपुर, 13.00 बजे मुजफ्फरपुर, 14.18 बजे हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 13.55 बजे लालकुआँ पहुंचेगी .
इस स्पेशल ट्रेन में पहली और दूसरी वातानुकूलित श्रेणी का 01-01, तृतीय वातानुकूलित इकोनॉमी श्रेणी के 5, शयनयान श्रेणी के 6 और साधारण श्रेणी के 3 कोच होंगे .