36.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में मिड डे मील खाने के बाद कई बच्चों की तबीयत बिगड़ी, पीएचसी में चल रहा इलाज

पुपरी प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय तेमहुआ में मिड डे मील की खिचड़ी खाने के बाद करीब 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है. एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया है.

सीतामढ़ी. जिले के पुपरी प्रखंड क्षेत्र स्थित मध्य विद्यालय तेमहुआ में मिड डे मील की खिचड़ी खाने के बाद करीब 12 बच्चों की तबीयत बिगड़ गयी है. एक साथ इतने बच्चों की तबीयत बिगड़ने के बाद स्कूल प्रबंधन और बच्चों के परिजनों में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बच्चों का कहना था कि खिचड़ी में छिपकली गिर गई थी, उसके बावजूद स्कूल के व्यवस्थापक द्वारा सभी बच्चों को भोजन कराया गया, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हो गई.

बीमार बच्चों का पीएचसी में हुआ इलाज 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि प्रत्येक दिन की तरह शनिवार को भी बच्चे स्कूल आये थे. मध्यान भोजन में खिचड़ी बनाई गई थी.मिड डे मील में खाना बनाने के दौरान कहीं से छिपकली गिर गई थी. वहीं सभी बच्चों को वही खाना खिला दिया गया. भोजन करने के बाद जब बच्चे अपने अपने घर लौटे तब अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद सभी को आनन-फानन में स्थानीय पुपरी पीएससी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. बीमार हुए बच्चों में सरोज कुमार, दीपांशु कुमार, आशिक, आदित्य, अंकुश कुमार, प्रिंस कुमार, शुभम, चंदा कुमारी, अंशु कुमारी, आरती कुमारी, खुशबू कुमारी, काजल कुमारी और पुष्पांजलि कुमारी शामिल हैं.

सभी बच्चों की हालत सामान्य 

इधर, घटना को लेकर पीड़ित बच्चों के परिजनों ने भी स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस संबंध में बच्चों का कहना था कि खिचड़ी में छिपकली गिर गयी थी. उसके बावजूद स्कूल के व्यवस्थापक द्वारा सभी बच्चों को भोजन कराया गया. बीमार छात्रा अंशु कुमारी ने स्थानीय मीडिया से बात करते हुए कहा कि खाना खाने के बाद हमें पेट में दर्द हुआ और चक्कर आने लगा. खिचड़ी में छिपकली गिर गई थी. वहीं खाना सभी को खिला दिया गया. वैसे डॉक्टर ने बताया कि बच्चों की हालत खतरे से बाहर है. डॉ. भानु प्रताप ने कहा कि सभी छात्र छात्राओं की स्थिति सामान्य है. सभी का समुचित इलाज किया गया है. खाने में गड़बड़ी के कारण ऐसा हो सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel