शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची को लेकर आयोग ने कार्यक्रम को किया जारी, पढ़े पूरी खबर
चुनाव आयोग (Election Commission) ने सभी चारों निर्वाचन क्षेत्रों (Bihar Legislative Council) में पूरी तरह से नयी मतदाता सूची तैयारी का काम पहली अक्तूबर से आरंभ करने जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने प्रेस वार्त्ता कर इस बात की जानकारी दी.
बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) की शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों की चार सीटों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. चुनाव आयोग ने इन चारों निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची निर्माण को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है. अगले साल 2023 में सारण और गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. जबकि कोसी शिक्षक और गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल भी 2023 में पूरा हो रहा है.
अक्टूबर से शुरू होगा मतदाता सूची का निर्माण कार्य
बता दें कि आयोग सभी चारों क्षेत्रों में पूरी तरह से नयी मतदाता सूची तैयारी का काम पहली अक्तूबर से आरंभ करने जा रहा है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पहली अक्तूबर को सारण स्नातक व गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही कोसी शिक्षक और गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं का नाम सूची में शामिल कराने सार्वजनिक सूचना प्रकाशित की जायेगी.
19 नवंबर तक आवेदन पत्र स्वीकार किये जाएंगे
आयोग के मुताबिक समाचार पत्रों में पहला नोटिस 15 अक्तूबर को प्रकाशित किया जायेगा. दूसरी नोटिस का प्रकाशन 25 अक्तूबर को किया जायेगा. मतदाताओं से 19 नवंबर तक आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेंगे. आवेदन पत्रों की प्राप्ति के बाद मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 23 नवंबर को किया जायेगा.
9 दिसंबर तक लिए जाएंगे दावा आपत्ति पत्र
इस प्रारूप मतदाता सूची के आधार पर शिक्षक व स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से 23 नवंबर से नौ दिसंबर तक दावा-आपत्ति प्राप्त किया जायेगा. मतदाताओं के दावा-आपत्तियों का निष्पादन 25 दिसंबर तक कर दिया जायेगा. उसके बाद सारण स्नातक, गया स्नातक और कोसी शिक्षक व गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जायेगा.