निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की रेड

निलंबित एसडीपीओ संजय कुमार के ठिकानों पर रेड. पटना और बक्सर में आर्थिक अपराध इकाई की रेड. आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर कार्रवाई

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2022 12:44 PM

पटना. अवैध बालू के खनन मामले में रोहतास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शिकंजा कसा है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने मंगलवार सुबह छापेमारी शुरू कर दी है.

एसडीपीओ के पटना और बक्सर आवास पर एक साथ तलाशी ली जा रही है. पटना के राजीवनगर थाना अंतर्गत आशियाना नगर के सूर्य विहार कालोनी-1 और बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत बसंतपुर चौगाई गांव स्थित पैतृक आवास पर छापेमारी की गई है.

बताते चलें कि एसडीपीओ संजय कुमार के खिलाफ ईओयू ने सात फरवरी को आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया था. संजय कुमार के खिलाफ पहले से ही विभागीय कार्रवाई चल रही है.

बता दें कि अवैध बालू खनन मामले में भ्रष्ट अफसरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है. जुलाई में 41 अफसरों का निलंबन हुआ था. इसमें दो एसपी, 4 एसडीपीओ समेत पुलिस और प्रशासन के 41 अफसर शामिल थे. अभी तक इनके एक दर्जन से अधिक के ठिकानों पर छापेमारी हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version