ईसीआर का फैसला: आज रात आठ से सुबह चार बजे तक ही चलेंगी ट्रेनें, 369 ट्रेनें देश भर में हुईं रद्द
Train News Bihar: ट्रेनों को रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक चलाया जायेगा. ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे से 19 जून को अहले सुबह चार बजे तक ही ट्रेनें चलेंगी.
पटना. अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे धरना-प्रदर्शन के दौरान हिंसा और आगजनी को लेकर रेलवे ने पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के स्टेशनों से गुजरने या पहुंचने वाली ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया है. ट्रेनों को रात आठ बजे से सुबह चार बजे तक चलाया जायेगा. ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि शनिवार की रात आठ बजे से 19 जून को अहले सुबह चार बजे तक ही ट्रेनें चलेंगी. पुन: 19 जून को रात आठ बजे से 20 जून को अहले सुबह चार बजे तक चलेगी.
175 ट्रेनें गुजरती हैं हर दिन पटना जंक्शन से
यानी 19 जून को सुबह चार बजे से लेकर रात आठ बजे तक किसी भी ट्रेन का परिचालन नहीं किया जायेगा. वहीं 19 जून को भी रात आठ बजे के बाद उन्हीं ट्रेनों का परिचालन शुरू होगा, जो 20 जून सुबह चार बजे तक गंतव्य तक पहुंच जायेंगी. ऐसे में पटना से होकर या यहां से खुलने वाली श्रमजीवी, राजधानी, संपूर्णक्रांति, मगध, पूर्वा, विक्रमशीला जैसी अन्य महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन रविवार को संभावित नहीं है. रेलवे ने कहा है कि रेल प्रशासन अब सुरक्षा, संरक्षा एवं कानून व्यवस्था के समीक्षा एवं सुनिश्चितता के उपरांत ही ट्रेनों का परिचालन प्रारंभ करेगी. शनिवार को इक्का-दुक्का ही ट्रेनें चलीं.
यूं न करें रेलवे को तबाह, यह आपकी ही संपत्ति : रेल मंत्री
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह समझना होगा कि रेलवे देश की संपत्ति है. यह उस वर्ग को सेवा प्रदान करती है, जो उड़ानों का खर्च नहीं उठा सकते. उन्होंने लोगों से कानून हाथ में न लेने की अपील की. कहा कि सरकार रेलवे की संपत्ति की रक्षा के लिए रेलवे अधिनियम को और मजबूत करेगी.
उपद्रवियों ने फूंक डाले
उपद्रवियों ने फूंक डाले 60 से अधिक कोच और 10 से अधिक इंजन (इसके अलावा कई स्टेशनों पर अवस्थित सिगनलिंग सिस्टम, परिचालन से जुड़े उपकरण, यात्री सुविधाओं से जुड़े सामान, टिकट काउंटर इत्यादि को भारी नुकसान पहुंचाया)
-
उपद्रवियों ने फूंक डाले 60 से अधिक कोच
-
10 से अधिक इंजन में लगा दी आग
-
369 ट्रेनें देश भर में रद्द हुईं
-
198 ट्रेनें रद्द की गयीं पूमरे की
-
175 ट्रेनें गुजरती हैं हर दिन पटना जंक्शन से
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.