लालू और तेजस्वी को ED के पटना दफ्तर में होना होगा पेश, मीसा भारती और राबड़ी देवी से जुड़ा फैसला भी आएगा..

रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार को ईडी के अधिकारी राबड़ी आवास पहुंच गए. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद को 29 जनवरी को और उनके बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को 30 जनवरी को अपने पटना दफ्तर में पेश होने को कहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2024 7:26 AM
an image

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने राजद अध्यक्ष लालू यादव को 29 जनवरी को और उनके बेटे उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को 30 जनवरी को अपने पटना दफ्तर में पेश होने को कहा है. नोटिस की काॅपी लेकर शुक्रवार को इडी के अधिकारी राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड पहुंचे.

राबड़ी आवास पहुंची ईडी की टीम

इडी के अधिकारियों ने आवास पर जाकर दोनों के पटना स्थित दफ्तर में पेश होने संबंधी नोटिस की प्रति दी. दोनों को इडी की यह दूसरी नोटिस है. इसके पहले इडी ने लालू को 22 को और तेजस्वी को 27 दिसंबर को दिल्ली कार्यालय में पेश होने को कहा गया था. हालांकि वे दाेनों नहीं पेश हुए थे. इडी सूत्रों ने समन देने के लिए राबड़ी देवी के पटना स्थित आधिकारिक आवास पर टीम भेजे जाने की पुष्टि की है. लालू और तेजस्वी को पटना के बैंक रोड स्थित इडी कार्यालय में उपस्थित होना है.

Also Read: लालू यादव परिवार पर ED का शिकंजा, पीला लिफाफा लेकर राबड़ी आवास पहुंचे ED अधिकारी
इडी के आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के मामले में आज आयेगा फैसला

रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के इसी मामले में नयी दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में इडी द्वारा राबड़ी देवी और मीसा भारती के खिलाफ दायर आरोप पत्र पर संज्ञान लेने पर 20 जनवरी को फैसला सुनाया जायेगा. कोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था. इडी ने नौकरी के बदले जमीन मामले को मनी लांड्रिंग से जोड़ा है. इडी ने इस मामले में दायर पहली चार्जशीट में राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव आदि के नाम शामिल किया है.

झारखंड के सीएम सोरेन से पूछताछ करने पहुंचेगी इडी की टीम

प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के अधिकारियों का दल शनिवार दोपहर 12:00 बजे के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री के आवास पर पहुंचेगा. इस दल में संभवत: दिल्ली के भी कुछ अधिकारी शामिल होंगे. अधिकारियों का यह दल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके और पारिवारिक सदस्यों द्वारा अर्जित संपत्ति के आर्थिक स्रोतों से जुड़े सवाल पूछ सकता है. इधर, इस पूरे घटनाक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है. इडी ने बड़गाईं के राजस्व कर्मचारी के घर से जब्त सरकारी दस्तावेज और उसमें की गयी छेड़छाड़ के मामले में दर्जप्राथमिकी को इसीआइआर के रूप में दर्जकिया है. इसी मामले में सीएम से पूछताछ होनी है.

Exit mobile version