Land for Job मामले में सीबीआइ के द्वारा तेजस्वी यादव और ईडी के द्वारा मीसा भारती से शनिवार को पूछताछ की गयी. मामले में दोनों से करीब सात घंटों तक पूछताछ की गयी. हालांकि, दोनों को एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया. इस दौरान वो अपने घर जाकर खाना खा सकते थे. उसके बाद दूसरे दौर की पूछताछ की गयी. बताया जा रहा है कि तेजस्वी पूछताछ खत्म होने के बाद अस्पताल में भर्ती अपनी पत्नी से मिलने चले गए. बता दें कि तेजस्वी यादव से पूछताछ का तीन बार समन जारी हुआ था. मगर अलग-अलग कारणों से वो पूछताछ के लिए नहीं गए. उन्होंने पिछली बुधवार को सीबीआइ के द्वारा जारी समन को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती भी दी थी. मगर वहां उन्हें झटका मिल गया था.
लालू परिवार पर कसते ईडी और सीबीआइ के शिकंजे के बीच शनिवार को बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार और न्यायालय के नियम को मानना है. हमलोग कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे. फिलहाल मेरी बहू बीमार है. वो अस्पताल में भर्ती है इसलिए अभी उससे मिलने जा रही हूं. बता दें कि लालू यादव के परिवार को दिल्ली के एक अदालत ने बड़ी राहत दी थी. कोर्ट ने 15 मार्च को लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को जमानत दे दी थी. हालांकि, इसके बाद भी मामले में आज ईडी ने पूछताछ की है.
Also Read: ‘कांग्रेस ने भी तब यही किया..’, तेजस्वी यादव के खिलाफ CBI एक्शन पर अखिलेश यादव का अलग स्टैंड
ED मुख्यालय में सीबीआइ की पूछताछ के लिए राज्यसभा सांसद मीसा भारती सुबह पहुंच गयी थी. पहले राउंड की पूछताछ के बाद उन्हें एक घंटे का लंच ब्रेक दिया गया. इसके बाद दूसरे राउंड की पूछताछ की गयी. दूसरे राउंड की पूछताछ के बाद उन्होंने कहा कि आज की पूछताछ पूरी हो गयी है. मामले में अभी कुछ ज्यादा बोलना नहीं है. जांच प्रक्रिया चल रही है. आज जो सवाल पूछा गया उसका हमने जवाब दिया है. आगे जब भी हमें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा, जांच एजेंसी को सहयोग करते हुए अवश्य आऊंगी.