ED वहीं जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है… लालू और तेजस्वी से पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने कहा कि कल ईडी ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की और आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है, आखिर ईडी कहां जाती है? ईडी वहां जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है और इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है.
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को नौकरी के बदले जमीन मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की. मंगलवार को ईडी पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से पूछताछ कर रही है. इस दौरान ईडी कार्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है क्योंकि कार्यालय के बाहर राजद समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी है. इधर, लालू-तेजस्वी के खिलाफ ईडी की जांच पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि ईडी वहीं जाती है, जहां भ्रष्टाचार होता है.
ईडी वहां जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है : नित्यानंद राय
नित्यानंद राय ने कहा कि कल ईडी ने लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की और आज तेजस्वी यादव से पूछताछ हो रही है, आखिर ईडी कहां जाती है? ईडी वहां जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है और इन लोगों ने भ्रष्टाचार किया है. उन्होंने कहा कि लालू यादव और उनके परिवार ने नौकरी के बदले गरीबों से जमीन लेने का जो काम किया है, उसकी जांच तो होगी ही.
#WATCH | Patna: On ED probe against former Bihar CM Lalu Prasad Yadav and former Bihar Dy CM Tejashwi Yadav, Union Minister Nityanand Rai says, " Yesterday ED questioned Lalu Prasad Yadav and today Tejashwi Yadav is being questioned, where does ED go? ED goes to places where… pic.twitter.com/cQfREWxr6H
— ANI (@ANI) January 30, 2024
ईडी जांच से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं : नित्यानंद राय
विपक्षी नेताओं द्वारा भाजपा से बदले की भावना से ईडी जांच कराने के आरोप पर राय ने कहा कि भाजपा पर लगाये गये आरोप झूठे हैं. बीजेपी ने चारा घोटाले की फाइल नहीं खोली थी. जब चारा घोटाले का मामला सीबीआई को सौंपा गया, तब सत्ता में कौन था? जब एफआईआर दर्ज की गई तब सत्ता में कौन था? कांग्रेस थी, तो दोष बीजेपी को क्यों दिया जा रहा है? बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. ईडी एक स्वतंत्र जांच इकाई है और व अपना काम कर रही है. बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है.
लालू प्रसाद को भुगतना ही होगा करनी का फल : भाजपा
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने भी लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि लालू यादव को अपनी करनी का फल भुगतना ही होगा. उन्होंने अपने पावर का हमेशा गलत इस्तेमाल किया और भ्रष्टाचार का नंगा नाच किया. सभी को अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल मिलता है. लालू प्रसाद को भी उनकी करनी का फल मिल रहा है. मिश्र ने कहा कि लैंड फॉर जॉब मामले में लालू प्रसाद ईडी को सहयोग नहीं कर रहे, इससे साफ है कि दाल में काला है. अगर इस मामले लालू ने कोई गुनाह नहीं किया, तो ईडी के सवालों का सीधा जवाब देना चाहिए.
तेजस्वी यादव से ईडी कर रही पूछताछ
गौरतलब है कि ईडी के पटना कार्यालय में आज तेजस्वी यादव से पूछताछ चल रही है. लैंड फॉर जॉब मामले में पूछताछ के लिए करीब 12 अधिकारियों की टीम दिल्ली ईडी मुख्यालय से सोमवार को पटना आई थी. जहां उन्होंने सोमवार को लालू यादव से करीब 10 घंटे लगातार पूछताछ की थी. उन्हें समय-समय पर खाना और दवाई भी दी जा रही थी. इडी ने पूछताछ में लालू प्रसाद से नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित करीब 60 से अधिक सवाल अलग-अलग तरीके से पूछे. लालू प्रसाद ने सभी सवालों का जवाब सोच-समझ कर दिये.
Also Read: पटना के ED दफ्तर में लालू यादव से हो रही पूछताछ, राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम भी साथ पहुंचा
क्या है मामला
लालू प्रसाद के रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच विभिन्न रेल मंडलों में जमीन लेकर कई लोगों को ग्रुप-डी में नौकरी दी गयी थी. नौकरी लेने वालों से जमीन तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद के परिवार के सदस्यों और एक संबंधित कंपनी एके इन्फोसिस्टम्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम करवायी गयी थी. इडी ने पहले एक बयान में दावा किया था कि कात्याल इस कंपनी के निदेशक थे. कंपनी का पंजीकृत पता डी-1088, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नयी दिल्ली है, जो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के सदस्यों का घर है.
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा- ईडी के सवाल तथ्यों से परे और गलत, फिर भी 31 को आवास पर आ जायें
Also Read: ‘अगर मेरे पापा को खरोंच आया तो..’ ED दफ्तर में लालू यादव के साथ ऐसा क्या हुआ कि रोहिणी ने दे दी चेतावनी?