VIDEO: लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी यादव से ED कर रही है पूछताछ, कार्यालय के बाहर जुटे राजद नेता
मंगलवार को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है. तेजस्वी यादव के साथ राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम भी ईडी कार्यालय पहुंचा.
रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी के बदले जमीन मामले में लालू परिवार पर एक बार फिर शिकंजा कसता जा रहा है. लालू यादव के बाद आज मंगलवार को पटना स्थित ईडी दफ्तर में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की जा रही है. तेजस्वी यादव के साथ राजद कार्यकर्ताओं का हुजूम भी ईडी कार्यालय पहुंचा. तेजस्वी समर्थकों की भीड़ इतनी की उन्हें दफ्तर में घुसने में करीब 10-15 मिनट का वक्त लग गया. इस दौरान राजद कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ और तेजस्वी यादव के समर्थन में नारे लगाते रहे. ईडी कार्यालय की सुरक्षा की भी बढ़ा दी गई है, सीआरपीएफ के जवानों ने ने आसपास के इलाकों में भी चौकसी बढ़ा दी है. वहीं इससे पहले सोमवार की सुबह 11 बजे जब लालू प्रसाद पूछताछ के लिए ईडी दफ्तर पहुंचे थे. उनके साथ उनकी बेटी सांसद मीसा भारती और अन्य राजद कार्यकर्ता थे. पूछताछ के दौरान मीसा भारती सहित अन्य लोग कार्यालय के सामने एक मंदिर में डेरा जमाये रहे. इडी ने पूछताछ में लालू प्रसाद से नौकरी के बदले जमीन घोटाले से संबंधित करीब 60 से अधिक सवाल अलग-अलग तरीके से पूछे.
Also Read: Land for Job Scam: तेजस्वी यादव से आज इडी करेगी पूछताछ, पढ़िए लालू प्रसाद से क्या सब पूछा
Also Read: ED वहीं जाती है जहां भ्रष्टाचार होता है… लालू और तेजस्वी से पूछताछ पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय