इडी ने जहरीली शराब कांड मामले के मुख्य आरोपित संजय प्रताप सिंह की 1.31 करोड़ की अवैध संपत्ति जब्त कर ली है. इडी ने उनकी संपत्ति शुरुआती तौर पर फरवरी 2020 में जब्त की थी. अब इडी की दिल्ली स्थित एडजुकेटिंग अथॉरिटी ने इनकी सभी अवैध संपत्ति को अंतिम रूप से जब्त करने का आदेश शुक्रवार को जारी कर दिया है.
इसके अनुसार, संजय प्रताप सिंह के साथ उनकी पत्नी किरण देवी और उनके एक अन्य पार्टनर श्रीकुमार सिंह की भी सभी अवैध संपत्तियों को जब्त कर लिया गया है. इनकी सरकारी कीमत करीब एक करोड़ 31 लाख से ज्यादा है. ये सभी 15 संम्पत्तियां आरा और आरा के अलीपुर गांव और इसके आसपास मौजूद हैं.
जब्त संपत्तियों में आरा में एक अर्धनिर्मित मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के अलावा उनके गांव में मौजूद ईंट भट्टा और आसपास के इलाकों में मौजूद 15 से ज्यादा प्लॉट हैं. इनमें 13 कृषि योग्य भूमि भी शामिल है. जांच में इनकी एक अनिबंधित कंपनी भी मिली है, जिसका नाम मां कंस्ट्रक्शन कंपनी है. इसके अलावा खाते में मौजूद करीब 31 हजार रुपये को भी कंपनी समेत जब्त कर लिया गया है.
आरा जहरीली शराब कांड 21 लोगों की हुई थी मौत
करीब दो साल पहले भोजपुर जिले के आरा के नवादा थाना क्षेत्र में जहरीली शराब से पीने से 21 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी थी. इस कांड के मुख्य आरोपित संजय प्रताप सिंह और उनके पार्टनर श्रीकुमार सिंह को बनाया गया था. बाद में इस मामले को इडी ने दर्ज करके पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉड्रिंग एक्ट) के तहत जांच शुरू की थी. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha