भागलपुर: गलत तरीके से पैसे कमाने और संपत्ति अर्जित करने के मामले में भागलपुर के एक दर्जन से भी अधिक लोग इडी (प्रवर्तन निदेशालय) के निशाने पर हैं. जिन लोगों पर इडी की नजर है, उनमें शहर के बड़े व्यवसायी, सफेदपोश, जमीन कारोबारी, सूद कारोबारी आदि शामिल हैं. मिली सूचना के अनुसार शुक्रवार सुबह से ही इडी की टीम ने इस संबंध में अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. सूत्रों के अनुसार एडीजी ने भी भागलपुर पुलिस को भी एक पत्र भेजा है. पत्र में कुछ लोगों के नाम हैं. उनके संबंध में जांच करने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी के अनुसार आधा दर्जन जनप्रतिनिधि व सफेदपोश लोगों के नाम की चर्चा होती रही. सूत्रों की मानें तो शहर के एक नामचीन के विरुद्ध 12 जगहों पर जमीन खरीदने और इसकी जानकारी इनकम टैक्स को नहीं देने का आरोप है. इसके अलावा सूद का कारोबार करनेवाले भी इडी की रडार पर हैं. वहीं दो अन्य के खिलाफ कई जगहों पर जमीन खरीदने और लाखों रुपये सूद पर लगाने का आरोप है.
बता दें कि सृजन घोटाला की जांच को लेकर भी एक दूसरी जांच टीम भागलपुर पहुंची है. चर्चा है कि इस बार जांच टीम कुछ ऐसे नाम को लेकर भागलपुर आयी है, जो अब तक जांच के दायरे से बाहर थे. हालांकि ऐसे लोगों के नाम की चर्चा पहले भी थी. जानकारों के अनुसार ऐसे ही तीन लोगों से जल्द ही टीम पूछताछ कर सकती है.