24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS: जदयू MLC राधाचरण साह के ठिकानों पर ED रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी..

जदयू के एलएलसी राधाचरण सेठ के ठिकानों पर बिहार में ईडी ने रेड की है. बुधवार को सुबह होते ही ईडी के अधिकारी कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंच गए. मुख्य द्वार को सेंट्रल फोर्स ने बंद कर दिया. देखिए आरा में ईडी रेड की तस्वीरें..

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 9

ED Raid In Bihar: जदयू के एमएलसी राधा चरण साह के ऊपर ईडी ने शिकंजा कसा है. बुधवार को ईडी ने राधा चरण साह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की और तड़के सुबह उनके ठिकानों पर छापेमारी की. एमएलसी के आरा और पटना के ठिकानों पर छापेमारी की गयी.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 10

ED Raid In Bihar: भोजपुर में बाबू बाजार स्थित राधाचरण साह के आवास और कई अन्य ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची और छानबीन शुरू की. वहीं ईडी के अधिकारी कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे. सुरक्षाकर्मियों ने घर के मुख्य द्वार को बंद कर दिया और किसी को भी अंदर आने-जाने की अनुमति नहीं दी.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 11

ED Raid In Bihar: बता दें कि ब्रॉडसन और आदित्य नाम की दो कंपनियों और इससे जुड़े लोगों के ठिकाने पर अन्य राज्यों में भी छापेमारी की गयी. जदयू एमएलसी राधाचरण साह का नाम भी ब्रॉडसन के साथ जुड़ा है. जिसे लेकर छापेमारी की गयी है.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 12

ED Raid In Bihar: 1971 में जलेबी बेचने का काम करने वाले राधाचरण साह बालू के धंधे से भी जुड़े रहे. बीते महीने ईडी ने राधा चरण साह और उनके बेटे कन्हैया साह से भी पूछताछ की थी. दोनों को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए ईडी ने पटना दफ्तर बुलाया था. प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से जब नोटिस जारी किया गया था तो जदयू एमएलसी 31 अगस्त को ईडी के दफ्तर पहुंचे थे जहां उनसे करीब 9 घंटे तक पूछताछ की गयी थी.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 13

ED Raid In Bihar: बालू के कारोबार और कारोबारियों से उनके संबंध के बारे में पूछताछ की गयी थी. एक सितंबर को भी एमएलसी अपने बेटे कन्हैया के साथ ईडी दफ्तार पहुंचे थे. जहां करीब 6 घंटे तक इस दिन पूछताछ चली थी.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 14

ED Raid In Bihar: गौरतलब है कि इसी साल फरवरी में भी पटना से लेकर दिल्ली तक के कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी थी. इस दौरान 200 करोड़ से अधिक की गड़बड़ी का आयकर विभाग ने खुलासा किया था.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 15

ED Raid In Bihar: राधाचरण सेठ लंबे समय से बालू सिंडिकेट से जुड़े रहे हैं. JDU के MLC राधा चरण सेठ के यहां पटना से लेकर आरा और मनाली तक आईटी ने ताबड़तोड़ छापेमारी की थी.

Undefined
Photos: जदयू mlc राधाचरण साह के ठिकानों पर ed रेड की तस्वीरें, सुबह होते ही शुरू हो गयी ताबड़तोड़ छापेमारी.. 16

ED Raid In Bihar: 4 दिनों के अंदर में राधाचरण साह के 18 ठिकानों पर रेड पड़ा था. वहीं अब एमएलसी की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें