Loading election data...

बिहार टॉपर घोटाला: मुख्य आरोपी बच्चा राय के खिलाफ कार्रवाई, जानिए ‘प्रोडिकल साइंस’ गर्ल रूबी राय की कहानी

Bihar Topper Scam: बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी के ठिकानों पर शनिवार को कार्रवाई हुई है. उनके ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की. इसके बाद सभी को एक बार फिर से 'प्रोडिकल साइंस' गर्ल रूबी राय सभी को याद आ गई है.

By Sakshi Shiva | December 9, 2023 2:47 PM

Bihar Topper Scam: बिहार टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी के ठिकानों पर शनिवार सुबह पांच बजे से ईडी की छापेमारी जारी है. उनके आवास सहित कॉलेज में ईडी ने रेड की है. इसके बाद सभी को एक बार फिर से ‘प्रोडिकल साइंस’ गर्ल रूबी राय सभी को याद आ गई है. रूबी राय वैशाली की ही रहने वाली है. यही के कॉलेज से इसने पढ़ाई भी की थी. लेकिन, इंटरव्यू को दौरान वह आसान से सवालों का जवाब देने में सक्षम नहीं थी. इस कारण बोर्ड की ओर से फिर से टॉपरों की परीक्षा ली. रूबी राय बड़ी ही मुश्किल से मामूली सवालों का जवाब दे पा रही थी. इसने पॉलिटिकल साइंस को ‘प्रोडिगल साइंस’ भी बोला था. साथ ही कहा था कि इसमें खाना बनाने के बारे में बताया जाता है. रूबी राय साल 2016 में इंटर की टॉपर थी. गलत जवाब के बाद इसका दोबारा से एग्जाम हुआ था. इसमें यह फेल हो गई थी. बोर्ड की ओर से रिजल्ट को रद्द कर दिया था.

रूबी राय ने बच्चा राय पर लगाया था आरोप

बोर्ड ने रिजल्ट को रद्द कर दिया था. इसके बाद ‘प्रोडिकल साइंस’ गर्ल रूबी राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. पूछताछ के दौरान रूबी ने बताया था कि उसने अपने पिता से पास कराने के लिए कहा था. लेकिन, उसके पिता ने उसे परीक्षा में टॉप ही करवा दिया. रूबी ने इस बात को भी स्वीकार किया था कि वह टॉपर होने के लायक नहीं है. उसे टॉपर बनना भी नहीं था. उसने अपने माता- पिता के साथ ही कॉलेज के प्रधानाध्यापक बच्चा राय पर आरोप लगायाथा. शनिवार को बच्चा राय के अलग- अलग ठिकानों पर ईडी की रेड हुई है. इस पर जमीन पर अवैध कब्जा करने के बाद कॉलेज निर्माण का आरोप है.

Also Read: बिहार: वैशाली में ED की रेड, टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपी बच्चा राय के ठिकानों पर छापेमारी
बिहार बोर्ड ने बनाए कई रिकोर्ड

जानकारी के अनुसार रूबी अब पढ़ाई छोड़ चुकी है. वहीं, अब बिहार बोर्ड ने कई रिकोर्ड बनाए है. देशभर में बिहार बोर्ड में सबसे पहले परीक्षा का आयोजन होता है. साथ ही एग्जाम के परिणाम की भी सबसे पहले ही घोषणा की जाती है. बोर्ड ने साल 2024 के एग्जाम के लिए भी डेट शीट को जारी कर दिया है. परीक्षा के तरीके में भी बदलाव किया गया है. तकनीक के मामले में बिहार बोर्ड सर्वश्रेष्ठ है. एग्जाम के आंसर शीट में भी बोर्ड ने बदलाव किया था. मूल्यांकन के काम में भी अब तेजी आ चुका है. छात्र व छात्राओं को अलग व यूनिक आईडी उपलब्ध कराई जाती है.

Also Read: बिहार के कॉलेजों में सभी के लिए इन स्किल कोर्स की होगी शुरूआत, इन क्षेत्रों में मिलेंगे नौकरी के अवसर

Next Article

Exit mobile version