बिहार में टॉपर घोटाले के मुख्य आरोपित रहे अमित कुमार उर्फ बच्चा राय की मुश्किलें और बढ़ने वाली हैं.अवैध तरीके से सौ से अधिक संपत्तियों में निवेश के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) जब्त दस्तावेजों को आधार बनाकर बच्चा राय के परिवार के लोगों से पूछताछ की तैयारी कर रहा है. जांच एजेंसी की टीम ने शनिवार को बच्चा राय के वैशाली स्थिति तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान बच्चा राय के ठिकानों से इडी ने तीन करोड़ नकद के साथ ही 100 से अधिक संपत्तियों में निवेश के दस्तावेज के साथ दूसरे कई अहम कागजात बरामद किये थे.
इडी सूत्रों के अनुसार बच्चा राय ने खुद के अलावा परिवार के सदस्यों के नाम पर भी संपत्ति में बड़ा निवेश किया है. शनिवार को इडी के हाथ संपत्ति में निवेश के जो कागजात बरामद किये गये हैं उनमें यह पुष्टि हुई है. इसमें कई संपत्ति बेनामी तरीके से अर्जित की गयी है. इन संपत्तियों का मूल्य करोड़ों में आंका जा रहा है.संपत्ति आकलन के बाद परिवार के सदस्यों को सूची तैयार की जायेगी.
Also Read: बिहार टॉपर घोटाला: पत्नी को चुनाव लड़ाने की तैयारी में था बच्चा राय, ईडी को किया चैलेंज तो पड़ा बड़ा छापा
इडी सूत्रों की मानें, तो संपत्ति आकलन के बाद परिवार के सदस्यों को सूचीबद्ध किया जायेगा. इसके बाद इन्हें नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया जायेगा. एजेंसी को उम्मीद है कि परिवार के सदस्यों से पूछताछ से बच्चा राय की काली कमाई के बारे में और भी अहम जानकारियां मिल सकती हैं. बच्चा राय पहली बार तब चर्चा में आया जब 2016 में उसके काॅलेज के तीन बच्चे इंटर की परीक्षा में टॉप कर गये.