19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ED Raids: लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के गाजियाबाद स्थित घर पर ईडी का छापा, सुबह 8 बजे से चल रही कार्रवाई

नौकरी के बदले जमीन लेने की आरोप में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनके परिवार व अन्य करीबियों के घर पर ईडी ने शुक्रवार सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की थी. इस छापेमारी की जद में यूपी के गाजियाबाद जिले के निवासी सपा नेता जितेंद्र यादव भी आ गये हैं.

गाजियाबाद: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के रिश्तेदार भी ईडी को निशाने पर हैं. बिहार सहित देश भर में छापेमारी के क्रम में यूपी के गाजियाबाद में पूर्व एमएलसी जितेंद्र यादव भी ईडी के निशाने पर आ गये. लालू यादव के समधी जितेंद्र यादव के घर पर ईडी ने छापेमारी की.

गाजियाबाद पहुंची ईडी 

लालू यादव के समधी और सपा नेता जितेंद्र यादव के राजनगर स्थति आवास आर 15/15 पर ईडी शुक्रवार सुबह पहुंची थी. सुबह आठ बजे घर पहुंचने के बाद जितेंद्र यादव व उनके परिवार के सभी मोबाइल फोन बंद करा दिये गये. इसके साथ ही किसी को भी घर आने-जाने पर रोक लगा दी गयी. इसके बाद लगातार घर पर ईडी के अधिकारी डटे हुए थे.

लालू यादव की चौथी बेटी है जितेंद्र यादव की बहू

नौकरी के बदले जमीन लेने की आरोप में पूर्व रेल मंत्री लालू यादव, उनके परिवार व अन्य करीबियों के घर पर ईडी ने शुक्रवार सुबह एक साथ छापेमारी शुरू की थी. इस छापेमारी की जद में यूपी के गाजियाबाद जिले के निवासी सपा नेता जितेंद्र यादव भी आ गये है. लालू प्रसाद यादव की चौथे नंबर की बेटी रागिनी यादव जितेंद्र यादव की बहू हैं. रागिनी को भी नौकरी के बदले जमीन के मामले में आरोपी बनाया गया है.

Also Read: ED Raid: पटना में राजद नेता अबु दोजाना के घर व दफ्तर में छापेमारी, लालू यादव के करीबी हैं पूर्व विधायक
तीन बेटियों के खिलाफ है एफआईआर

बताया जा रहा है कि रागिनी के पति राहुल के खाते से एक करोड़ रुपये के ट्रांजेक्शन का पता चला है. हालांकि अभी जांच जारी है. इसीलिये कुछ और भी खुलासा हो सकता है. गौरतलब है कि ईडी ने गाजियाबाद के अलावा पटना में भी छापेमारी की है. इस मामले में लालू प्रसाद के अलावा बेटी रागिनी, चंदा यादव, हेमा यादव और मीसा भारती भी आरोपी बनायी गयी हैं. आरोप लगाया गया है कि लालू प्रसाद ने रेल मंत्री रहते हुए 2004 से 2009 के बीच कई लोगों को नौकरी दी और बदले में उनकी जमीन ली थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें