इडी का अग्रणी होम्स के पटना, दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी समेत 12 ठिकानों पर छापा…
फ्लैट बुकिंग के नाम पर 14 करोड़ रुपये डकारने के मामले में अक्टूबर 2022 में पटना जिले की शाहपुर पुलिस ने अग्रणी होम्स के निदेशक आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था.
इंफोर्समेंट डायरेक्ट्रेट (इडी) की ओर से मंगलवार को फ्लैट बुकिंग के नाम पर गड़बड़ी करने वाले बिल्डर अग्रणी होम्स के पटना, दिल्ली, लखनऊ और वाराणसी के 12 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की है. इडी की टीम ने अग्रणी होम्स के सारे दस्तावेज और कंप्यूटर अपने कब्जे में ले लिया.
बताते चलें कि आम लोगों से फ्लैट बुकिंग के नाम पर 14 करोड़ रुपये डकारने के मामले में अक्टूबर 2022 में पटना जिले की शाहपुर पुलिस ने अग्रणी होम्स के निदेशक आलोक कुमार को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से गिरफ्तार किया गया था. अग्रणी होम्स के निदेशक पर पटना के करीब तीन सौ लोगों से ठगी और फ्लैट नहीं देने का आरोप है. इस मामले को लेकर लोग भू-संपदा विनियमन प्राधिकरण (रेरा) में भी गए थे, वहां से अग्रणी होम्स को रुपये लौटाने या फ्लैट देने का आदेश निर्गत किया गया था, लेकिन निदेशक ने उसकी अनदेखी की थी.