नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ करेगी ED, डिप्टी सीएम दिल्ली रवाना
नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव से इडी दिल्ली में पूछताछ करेगी. इडी के बुलावे पर तेजस्वी यादव सोमवार की शाम दिल्ली पहुंच गये.
पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के समक्ष पेश होंगे. नौकरी के बदले जमीन मामले में तेजस्वी यादव से इडी दिल्ली में पूछताछ करेगी. इडी के बुलावे पर तेजस्वी यादव सोमवार की शाम दिल्ली पहुंच गये. जमीन के बदले नाैकरी मामले में इडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है. इससे पहले 25 मार्च को सीबीआइ ने इसी मामले में तेजस्वी यादव से दिल्ली में पूछताछ की थी.
भाजपा बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रही
पटना से दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा बिहार को बदनाम करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जो भी आरोप लगा रहे हैं, उसकी जांच की जा रही है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद द्वारा इफ्तार के आयोजन को लेकर लगाए गए आरोपों को तेजस्वी यादव ने बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा कि जिस तरह तमिलनाडु में हुआ, वैसा ही डिजाइन नालंदा और सासाराम में तैयार किया गया था. उसका पर्दाफाश किया गया है. बीजेपी के लोग जानबूझकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
यह है मामला
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के 2004 से 09 के बीच रेल मंत्री रहते हुए रेलवे की ग्रुप डी की नाैकरियों में नियुक्ति घोटाला हुआ था. लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते गलत तरीके से रेलवे में लोगों को नौकरी दी और नौकरी देने के बदले में उनसे जमीन और फ्लैट की रजिस्ट्री करायी. इस मामले में इडी ने तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित आवास पर जाकर पूछताछ की थी.
Also Read: बिहार में करीब तीन लाख शिक्षकों की होगी भर्ती, जानिए कहां कितने पद रिक्त