बिहार के पंचायती राज एवं नगरीय निकाय के स्कूलों में पढ़ाने वाले 2,74, 681 शिक्षकों के जून के वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने 12.88 अरब रुपये स्वीकृत कर दिये हैं. इसके साथ ही शिक्षा विभाग ने भुगतान के लिए यह राशि जारी भी कर दी है. इन शिक्षकों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय में जिला संवर्ग के स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान के शिक्षक एवं प्रधान अध्यापक शामिल हैं. यह राशि राज्य योजना मद से जारी की गयी है.
मई में निकाली जा चुकी है 15 अरब से अधिक की राशि
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पिछले सालों में भारत सरकार की तरफ से पीएबी की बैठक में स्वीकृत राशि से भी कम राशि जारी की गयी है. इससे पहले शिक्षकों के वेतन के लिए कुल स्वीकृत 35 अरब रुपये में से 15 अरब से अधिक की राशि मई माह में निकाली जा चुकी है.
नवनियुक्त प्रधान अध्यापकों को अभी तक नहीं मिला वेतन
फिलहाल शिक्षकों के लिए जारी की गयी यह राशि समग्र शिक्षा अभियान के तहत जारी की गयी है. यह एक केंद्र प्रायोजित योजना है. इसमें केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी क्रमश: 60:40 की है. शिक्षा विभाग ने इस क्रम में महालेखाकार को अवगत करा दिया है. इधर, सूत्रों का कहना है कि अधिकतर नवनियुक्त प्रधान अध्यापकों को अभी तक वेतन नहीं मिला है. इससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग की सख्त कार्रवाई, इन शिक्षकों का कटेगा वेतन, जानिए सरकार ने क्यों लिया एक्शन?