बिहार का शिक्षा विभाग होने जा रहा ऑनलाइन, अगस्त तक इ-ऑफिस में बदल जायेंगे सभी निदेशालय

शिक्षा विभाग के सभी निदेशालय जल्द ही इ आफिस में तब्दील होने जा रहे हैं. इसके लिए फाइलों से संबंधित सभी दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम अपने अंतिम दौर में है. तीन लाख से अधिक पेजों की स्कैनिंग करायी जा चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2023 1:12 AM

पटना. बिहार के शिक्षा विभाग और उसके निदेशालयों का कामकाज जल्द ही डिजिटल प्लेटफाॅर्म पर आने जा रहा है. समूची कवायद न केवल ऑनलाइन होगी, बल्कि उस पर अफसर की निगरानी भी होगी. बस एक क्लिक पर किसी भी मामले से संबंधित फाइल कंप्यूटर की स्क्रीन पर होगी. संबंधित सेक्शन की फाइलों का एक पासवर्ड दिया जायेगा. कुल मिलाकर विभाग में बाबू गिरी से मुक्ति मिल जायेगी. सभी कामकाज का निबटारा ऑन लाइन शुरू हो जायेगा.

इ आफिस में तब्दील हो जाएंगे सभी निदेशालय

शिक्षा विभाग के सभी निदेशालय जल्द ही इ आफिस में तब्दील होने जा रहे हैं. इसके लिए फाइलों से संबंधित सभी दस्तावेजों की स्कैनिंग का काम अपने अंतिम दौर में है. तीन लाख से अधिक पेजों की स्कैनिंग करायी जा चुकी है. इसके लिए बाकायदा एक एजेंसी का चयन किया गया है. इस दौरान बिहार शिक्षा परियोजना की फाइलों की स्कैनिंग शुरू हो गयी है. बिहार शिक्षा परियोजना और शिक्षा विभाग की अधिकतर फाइलों के पन्ने की स्कैनिंग की जा चुकी है.

पदाधिकारियों व लिपिकों की दी जा रही ट्रेनिंग

शिक्षा विभाग जो पूरी तरह से ऑनलाइन और कागजों की स्कैनिंग के लिए सभी तरह के लिपिक और फाइलों का कामकाज निबटाने वाले पदाधिकारियों की ट्रेनिंग भी जारी है. उम्मीद है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह तक शिक्षा विभाग के दफ्तर इ ऑफिस में तब्दील हो जायेंगे.

Also Read: पटना यूनिवर्सिटी शिक्षक संघ चुनाव 17 को, अध्यक्ष और महासचिव पद पर 3-3 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला, सूची जारी
शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के मोबाइल उपयोग पर लगाई रोक 

इधर, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने नया आदेश जारी कर राज्य के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की वाट्सएप चैटिंग और सोशल मीडिया के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है. आदेश के मुताबिक अब स्कूल के समय में शिक्षक शाॅर्ट वीडियो और रील्स भी नहीं बना सकेंगे. उसके लिए मनाही कर दी गयी है. शिक्षक केवल शैक्षणिक गतिविधियों के लिए और जरूरी कॉल ही लगा सकेंगे. इस पर प्रधानाध्यापकों को सख्त निगरानी के लिए कहा गया है.

Next Article

Exit mobile version