22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम नीतीश कुमार की पहल के बाद शिक्षा विभाग में विवाद खत्म, शिक्षा मंत्री और केके पाठक को मिली ये सलाह

बिहार के शिक्षा विभाग में चल रहा विवाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल के बाद समझा जा रहा है कि खत्म हो गया है. गुरुवार को शिक्षा मंत्री सीएम से मुलाकात करने उनके आवास पर पहुंचे थे. वहीं शिक्षा मंत्री के आवास से बाहर निकलने के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे.

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के बीच उपजे विवाद को ठंडा करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पहली करनी पड़ी. गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर सीएम आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री संतुष्ट नजर आये. सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री को विभाग के कामकाज को सहज तरीके से चलाने के सलाह मिली. मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकले शिक्षा मंत्री कुछ देर बाद मुख्य सचिवालय जाकर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी से मुलाकात की. संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने शिक्षा मंत्री को विभाग के कामकाज को लेकर कई सुझाव दिये. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ शिक्षा मंत्री ने बंद कमरे में करीब आधा घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सबकुछ सामान्य हो गया है. कहीं कोई विवाद नहीं है.

शिक्षा मंत्री के बाद केके पाठक पहुंचे थे सीएम आवास 

शिक्षा मंत्री के मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के बाद विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक भी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे, जहां उन्होंने सीएम सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की. इसके पहले शिक्षा मंत्री ने सुबह राजद प्रमुख लालू प्रसाद से उनके 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जाकर मुलाकात की थी और अपर मुख्य सचिव के साथ हुए विवाद की जानकारी उन्हें दी थी. सूत्र बताते हैं कि राजद प्रमुख ने इस विवाद को सरकार के स्तर पर ही सुलझाने का सलाह शिक्षा मंत्री को दिया. इसके बाद ही शिक्षा मंत्री मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री की पहल के बाद समझा जा रहा है कि दोनों के बीच विवाद खत्म हो गये हैं.

बुलाया नहीं, खुद मिलने गया था : शिक्षा मंत्री 

मुख्यमंत्री से मिलने के बाद सीएम हाउस से निकलते हुए शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि उन्हें बुलाया नहीं गया था, वे खुद मिलने पहुंचे थे. कहा कि मुख्यमंत्री को मैंने विभागीय प्रगति के बारे में बताया है. किसी दूसरे मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. शिक्षा मंत्री ने साफ किया कि बातचीत के दौरान अपर मुख्य सचिव वहां मौजूद नहीं थे. विभाग में शीर्ष स्तर पर चल रहे विवादों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मामले की समीक्षा कर रहा हूं. उसके बाद निर्णय लूंगा.

Also Read: बिहार: शिक्षा मंत्री के PA की सचिवालय में इंट्री बंद, केके पाठक को लिखा था पत्र, जानें पूरा मामला
सब कुछ सामान्य : विजय चौधरी

शिक्षा मंत्री से मुलाकात के बाद वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सब कुछ सामान्य है. कहीं कोई विवाद की चीज नहीं है. राजद नेताओं के बयान पर वित्त मंत्री ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद और पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी कहा है कि कहीं कोई नाराजगी नहीं है. विजय चौधरी ने कहा कि उन दोनों नेताओं के यह कहने के बाद राजद के किसी दूसरे नेता की बातों की कोई अहमियत नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें