11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग ने हादसों से ली सीख, जर्जर भवन में नहीं बैठेंगे मैट्रिक व इंटरमीडिएट बोर्ड के परीक्षार्थी

Bihar Board Exam: डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीएम इंटर कॉलेज, मुखीराम हाइस्कूल आदि कई ऐसे विद्यालय हैं, जिसके कमरे जर्जर हो चुके हैं.

Bihar Board Exam: गोपालगंज. बिहार बोर्ड की परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन करने से पहले इस बार कई बिंदुओं पर जांच हो रही है. जिस परीक्षा केंद्र का चयन होगा, उसके कमरों की जांच करायी जायेगी. वीएम इंटर कॉलेज समेत अन्य परीक्षा केंद्रों पर कमरा जर्जर होने और प्लास्टर गिरने से परीक्षार्थियों के घायल होने की शिकायत बोर्ड को मिली थी. इसलिए इस बार शिक्षा विभाग किसी तरह की जोखिम लेना नहीं चाहता.

परीक्षा केंद्रों के वैसे कमरे, जो पूरी तरह से जर्जर हैं, उसमें परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया जायेगा. डीएवी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, वीएम इंटर कॉलेज, मुखीराम हाइस्कूल आदि कई ऐसे विद्यालय हैं, जिसके कमरे जर्जर हो चुके हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.

परीक्षा सेंटर के लिए बाउंड्री होनी जरूरी

नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर कमरा पूरी तरह से सुरक्षित है या नहीं, इसका भी ख्याल रखा जा रहा है. परीक्षा केंद्र की बाउंड्री भी देखी जा रही है. उन्होंने बताया कि टेंट में परीक्षार्थियों को नहीं बैठाया जायेगा, इसलिए इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ायी जायेगी. मैट्रिक व इंटर बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए अभी तिथि घोषित नहीं हुई है. विभाग की ओर से बोर्ड परीक्षा को लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी तेज कर दी गयी है.

Also Read: Bihar News: ऑटो से गिरे बच्चे को तेज रफ्तार बोलेरो ने रौंदा, घटनास्थल पर ही मौत

पांच दिसंबर तक भरा जायेगा परीक्षा फॉर्म

गोपालगंज. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर बोर्ड परीक्षा-2022 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ा दी है. प्लस-टू स्कूल व इंटर कॉलेजों में पांच दिसंबर तक छात्रों को फॉर्म भरने का मौका दिया गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा-2023 के लिए रेगुलर एवं प्राइवेट कैटेगरी के पंजीकृत सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र समिति की वेबसाइट से विद्यालयों द्वारा डाउनलोड किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि स्कूल के एचएम द्वारा अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित विद्यार्थी को हस्ताक्षरगत करा कर उनसे परीक्षा आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा. बोर्ड की ओर से पहले 18 नवंबर तक अंतिम तिथि निर्धारित की गयी थी, लेकिन अब छात्रों की परेशानी को देखते हुए पांच दिसंबर तक मौका दिया गया है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें