21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में Cm Nitish ने दिए कई निर्देश, कहा- शिक्षकों के खाली पदों को भरें जल्द

पटना में Cm Nitish Kumar की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित 'संकल्प' में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान नीतीश कुमार ने कई निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरें.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में 1 अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई. बैठक में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कार्यों एवं उपलब्धियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. इसके साथ ही सीएम नीतीश कुमार ने कई निर्देश दिए. साथ ही कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरें.

शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरें- Cm Nitish kumar

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरें. जहां शिक्षकों की कमी है, वहां शिक्षकों की जल्द बहाली हो ताकि छात्र – छात्राओं के पठन-पाठन में कोई दिक्कत न हो. राज्य के सभी सरकारी माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुरू की गई उन्नयन बिहार कार्यक्रम का क्रियान्वयन ठीक ढंग से कराते रहें ताकि छात्र-छात्राएं इसका लाभ उठा सकें. सात निश्चय योजना के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत की गई ताकि छात्र-छात्राओं को आगे की पढ़ाई करने में किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड को लेकर निर्देश

बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से कराएं और छात्र-छात्राओं के बीच इसका प्रचार-प्रसार भी कराएं ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें. केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं के लिए वर्तमान वित्तीय वर्ष में राज्य को दी जानेवाली केंद्रांश की राशि अभी तक नहीं दी गयी है, इसको लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस संदर्भ में केन्द्र सरकार पुन पत्र लिखें.

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य बिंदु

  • शिक्षकों के खाली पदों को जल्द भरें. जहां शिक्षकों की कमी है, वहां शिक्षकों की जल्द बहाली हो ताकि छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में कोई दिक्कत न हो

  • बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का क्रियान्वयन और बेहतर ढंग से करायें. छात्र-छात्राओं के बीच इसका प्रचार-प्रसार भी कराएं ताकि वे इस योजना का लाभ उठा सकें. प्रजनन दर को कम करने में शिक्षा का बहुत महत्व है.

  • छात्राओं के शैक्षणिक स्तर में सुधार होने से राज्य के प्रजनन दर में और कमी आएगी.

  • अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति अतिपिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग की लड़कियों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें.

कई मंत्री और अधिकार रहे मौजूद

वहीं, शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी, शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर, प्रधान सचिव दीपक कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें