19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहारः छठ पर्व में शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, छुट्टी को लेकर शिक्षा विभाग ने लिया यह फैसला

माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि नये शिक्षकों का योगदान 21 नवंबर तक हर हाल में ले लिया जाए.

19 और 20 नवंबर को छठ महापर्व पर स्कूल पूरी तरह बंद रहेंगे और इस दौरान नये शिक्षकों काे योगदान नहीं कराया जायेगा. इस आशय का आदेश शिक्षा विभाग ने गुरुवार को जारी किया है. हालांकि माध्यमिक शिक्षा निदेशक कन्हैया प्रसाद श्रीवास्तव ने आदेश जारी कर साफ कर दिया है कि नये शिक्षकों का योगदान 21 नवंबर तक हर हाल में ले लिया जाए. यह आदेश राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को जारी कर दिये गये हैं.

974 में से 834 नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों ने लिया पदस्थापन पत

बीपीएससी की ओर से गुरुवार को पटना जिले में नौवीं व 10वीं के लिए नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को पदस्थापन पत्र वितरण का कार्य शुरू हो गया है. पहले दिन विभिन्न विषयों के 974 में से 874 अध्यापकों को पदस्थापन पत्र दिया गया. सभी नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को शहर के बाहर के स्कूलों में पदस्थापित किया गया है. पत्र प्राप्त करने के साथ ही सबसे ज्यादा परेशान महिला शिक्षक दिखीं. जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जो लोग पदस्थापन पत्र नहीं ले पाये, वे दूसरे दिन आकर प्राप्त कर सकेंगे. सभी निर्धारित केंद्रों पर पदस्थापन पत्र 18 नवंबर तक वितरित किये जायेंगे.

आज कक्षा 11वीं व 12वीं का मिलेगा पत्र

17 नवंबर को कक्षा 11वीं व 12वीं के नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों को पदस्थापन पत्र दिया जायेगा. राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक बांकीपुर केंद्र में जंतुविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, रघुनाथ बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कंकड़बाग में कंप्यूटर विज्ञान, गणित, राजकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय शास्त्रीनगर में हिंदी, अंग्रेजी, पाली, राजनीति विज्ञान, पटना कॉलेजिएट स्कूल में अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, बीएन कॉलेजिएट स्कूल में एकाउंटेंसी, बिजनेश स्टडीज, इपीएस, गृहविज्ञान, संगीत विषय के अध्यापकों को पदस्थापन पत्र दिया जायेगा.

नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की नियमावली तैयार

प्रदेश के चार लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की नियमावली शिक्षा विभाग ने तैयार कर ली है. अब इसके लिए कैबिनेट नोट तैयार किया जा रहा है, जिसके आधार पर नियमावली को कैबिनेट से मंजूर कराया जायेगा. नियमावली स्वीकृत होने के बाद नियोजित शिक्षकों को एक विशेष प्रक्रिया के तहत राज्यकर्मी का दर्जा दिया जायेगा. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक हाल ही में बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली, 2023 तैयार की गयी है. इस नियमावली के अनुसार बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इन शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा लेगी. सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक कहे जाने की बात नियमावली में है, जिस शब्द को हटाने को लेकर बड़ी संख्या में सुझाव विभाग को प्राप्त हुए हैं. विशिष्ट शब्द को हटाने पर विभाग विचार किया जा रहा है. इधर, जानकारों का कहना है कि सक्षमता परीक्षा बेहद औपचारिक होगी. इसे नहीं लेने के लिए रणनीति बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें