12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार : शिक्षा विभाग में वर्षों से एक ही जगह पर टिके व दागी अफसरों की बनेगी सूची, होगा एक्शन

शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियों की दिशा में जरूरी जल्दी कदम उठाये जायें. शिक्षकों की मॉनीटरिंग के लिए पहले से बनाये गये बेस्ट एप को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिये, ताकि रीयल टाइम मॉनीटरिंग की जा सके

बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर की अध्यक्षता में गुरुवार को शिक्षा विभाग की रिव्यू बैठक आयोजित की गयी. बैठक में शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अफसरों को निर्देशित किया कि विभाग के दागी अफसरों की सूची बनायी जाये. साथ में ऐसे अफसरों की सूची बनाने के लिए कहा, जो लंबे समय से एक ही जगह पर टिके हैं.

सूत्रों के मुताबिक शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने शिक्षा सेवकों क बहाली के संदर्भ में विभागीय अफसरों से जरूरी जानकारी मांगी. इस पर संबंधित अफसर ने जानकारी दी कि मामला कोर्ट में चल रहा है. दो माह का समय मांगते हुए अफसर ने शिक्षा मंत्री को आश्वस्त किया कि कोर्ट में मामले का निबटान होते ही नियमावली के जरिये शिक्षा सेवकों की बहाली की दिशा में आगे बढ़ा जायेगा. शिक्षा मंत्री प्रो चंद्रशेखर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि इस संदर्भ में गंभीरता से विचार किया जाये.

शारीरिक शिक्षकों की होगी नियुक्ति

शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि शारीरिक शिक्षकों की नियुक्तियों की दिशा में जरूरी जल्दी कदम उठाये जायें. शिक्षकों की मॉनीटरिंग के लिए पहले से बनाये गये बेस्ट एप को फिर से सक्रिय करने के निर्देश दिये, ताकि रीयल टाइम मॉनीटरिंग की जा सके. उन्होंने कहा कि शिक्षकों की रीयल टाइम मॉनीटरिंग की जरूरत है. नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति नियमावली की दिशा में काम किया जाये. ताकि उन्हें फायदा मिल सके.

अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति के लिए भी दिए निर्देश

शिक्षा मंत्री ने निर्देश दिये कि जिन विश्वविद्यालयों और अंगीभूत कॉलेजों में अतिथि शिक्षकों का अभाव है, वहां अतिथि शिक्षकों की नियुक्तियां की जायें. इसके लिए उन्होंने उच्च शिक्षा निदेशालय को खास तौर पर दिशा निर्देश दिये. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालयो के लिए शैक्षणिक कैलेंडर खुद विभाग तय करे. कहा कि विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत कॉलेजों से बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र हासिल किये जायें. उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करें. बैठक में अंतर जिला एवं अंतर नियोजन इकाइयों के तबादलों के लिए जल्दी पोर्टल बनाने की बात कही गयी. दरअसल शिक्षा मंत्री ने सशक्त स्थानांतरण नीति बनाने की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें