बिहार के प्रारंभिक स्कूलों के 66104 शिक्षकों के लिए खुशखबरी, वेतन भुगतान के लिए 31 अरब से अधिक की राशि जारी
बिहार के शिक्षा विभाग ने 66,104 प्रारंभिक शिक्षकों के वेतन के लिए वितीय वर्ष 2023- 24 के लिए 31.56 अरब रुपये जारी कर दिए हैं. यह राशि राज्य सरकार के मद से जारी की गयी है.
बिहार के प्रारंभिक विद्यालयों में नगर प्रारंभिक शिक्षक, प्रखंड शिक्षक एवं पंचायत के 66,104 शिक्षकों के वेतन के लिए शिक्षा विभाग ने राशि जारी कर दी है. विभाग द्वारा वितीय वर्ष 2023- 24 के लिए 31.56 अरब रुपये स्वीकृत किये गये हैं. शिक्षा विभाग ने यह राशि शत- प्रतिशत राज्य सरकार के मद से जारी की है. शिक्षा विभाग ने राशि खर्च करने की अनुमति भी जारी कर दी है .
सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 3.23 लाख शिक्षकों का भुगतान करना होता है
जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी तरह के सरकारी प्रारंभिक विद्यालयों में कुल 3.23 लाख शिक्षकों का भुगतान करना होता है. इतने शिक्षकों में से 66, 104 नगर, प्रखंड, एवं पंचायत शिक्षकों का भुगतान राज्य सरकार की निधि से किया जाता है. शेष ढाई लाख से अधिक शिक्षकों के वेतन का भुगतान समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया जाता है. सर्व शिक्षा अभियान ने हाल ही में उनके लिए वेतन अनुदान जारी किया है .
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के वेतन के लिए भी राशि जारी
इसके अलावा शिक्षा विभाग ने राजकीय कृत प्रारंभिक विद्यालयों के लिए शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के स्वीकृत 8, 386 पदों में से 2, 351 पदों पर नियुक्त अनुदेशकों के लिए वितीय वर्ष 2023- 24 में नियत वेतन भुगतान के लिए 22. 94 करोड़ की राशि भी जारी की है. इसी तरह चालू वित्तीय वर्ष के लिए राज्य के माध्यमिक शिक्षा के अंतर्गत जिला परिषद एवं विभिन्न नगर निकायों के तहत कार्यरत विद्यालय सहायक एवं विद्यालय परिचारी के नियत वेतन भुगतान के लिए 2.80 करोड़ की राशि भी दे दी है. साथ ही जारी की गयी राशि को खर्च करने की अनुमति भी दे दी गयी है .
Also Read: बिहार शिक्षक बहाली: BPSC तीन दिन में जारी करेगा विज्ञापन, एक से अधिक पद पर कर सकते हैं आवेदन, जानें परीक्षा कब