बिहार में कॉमर्स के लिए शिक्षा विभाग जल्द ही करायेगा एसटीइट

वाणिज्य संकाय के लिए शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) आयोजित करायेगा. बुधवार को जारी आधिकारिक जानकारी में शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इस मामले में दर्ज एक याचिका के संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय ने एसटीइटी कराने का आदेश दे रखा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2022 6:41 AM

पटना. वाणिज्य संकाय के लिए शिक्षा विभाग माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीइटी) आयोजित करायेगा. बुधवार को जारी आधिकारिक जानकारी में शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि इस मामले में दर्ज एक याचिका के संदर्भ में पटना उच्च न्यायालय ने एसटीइटी कराने का आदेश दे रखा है. लिहाजा इसी परिप्रेक्ष्य में परीक्षा का आयोजन कराया जायेगा.

आगामी चरण में शामिल हो सकें

विभाग की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उच्च न्यायालय के आदेश के पालन के संदर्भ में वाणिज्य विषय के लिए माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा जल्दी ही आयोजित की जायेगी. ताकि इस विषय में उत्तीर्ण उम्मीदवार शिक्षक नियोजन के आगामी चरण में शामिल हो सकें. जानकारी के मुताबिक अभी तक वाणिज्य की एसटीइटी एक्जाम नहीं हो सका था.

कोई निर्णय नहीं लिया गया है

इसकी एक अरसे से मांग भी की जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कॉमर्स विषय में कितनी नियुक्तियां की जानी हैं, इसके लिए अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसका अभी आकलन कराया जा रहा है. इस संदर्भमें विभाग आकलन कर रहा है.

केवल वाणिज्य विषय में एसटीइटी एक्जाम करायेगा

जानकारों के मुताबिक हायर सेंकेंडरी स्कूलों में वाणिज्य विषय के शिक्षकों की काफी जरूरत है. फिलहाल माध्यमिक शिक्षक नियोजन से पहले शिक्षा विभाग ने रुख साफ कर दिया है कि अभी वह केवल वाणिज्य विषय में एसटीइटी एक्जाम करायेगा.

Next Article

Exit mobile version