शिक्षा विभाग ने जामिया मिलिया की डिग्री पर नौकरी पाये शिक्षकों की सूची को किया तलब, जानें क्या है मामला

बिहार शिक्षा विभाग ने जामिया मिलिया विश्वविद्यालय उर्दू अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की डिग्री के आधार पर प्रदेश में शिक्षक की नौकरी पाये शिक्षकों की सूची तलब की है. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2023 1:32 PM

पटना: जामिया मिलिया विश्वविद्यालय उर्दू अलीगढ़ उत्तर प्रदेश की डिग्री के आधार पर प्रदेश में शिक्षक की नौकरी पाये शिक्षकों की सूची शिक्षा विभाग ने तलब की है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिख कर इस संदर्भ में जरूरी जानकारी मांगी है.

1997 के बाद जारी प्रमाण पत्र वाले शिक्षकों की सूची तलब

रवि प्रकाश ने अपने पत्र में लिखा है कि जामिया उर्दू से डिग्री पाये ऐसे शिक्षक जिनके प्रमाण पत्र वर्ष 1997 के बाद जारी हुए हैं की जानकारी भेजें. इस जानकारी में विशेष रूप से उनके नाम, पदनाम, नियुक्ति तिथि और संबंधित प्रमाण पत्र जरूर भेजें. यह जानकारी तत्काल प्रभाव से मांगी गयी है.

जानें क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि यह कवायद हाईकोर्ट के एक आदेश के संदर्भ में की जा रही है. दरअसल हाइकोर्ट ने एक विशेष फैसले में एक निश्चित अवधि से ही डिग्रियां मान्य करने को कहा है. लिहाजा बिहार में भी उन डिग्रियों की वैधता जानी जा रही है.

जल्द होगी बहाली

बिहार सरकार वर्ष-2023 में लगभग 2 लाख शिक्षकों की बहाली करेगा. बता दें कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में 42606 प्राथमिक शिक्षक, 28638 माध्यमिक शिक्षक, 391 बेसिक एजुकेशन शिक्षक, 32916 उच्चतर माध्यमिक शिक्षक और 10000 कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी. बहाली के लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जा सकती है.

Next Article

Exit mobile version