Bihar News: नौवीं में औसतन दो से तीन लाख कम नामांकन, कक्षा आठ के दो लाख से अधिक बच्चों ने नहीं दी परीक्षा
Bihar News: कक्षा आठ की 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में 2.32 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है. शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 में कक्षा आठ में नामांकित बच्चों की संख्या 20.71 लाख थी. इनमें से केवल 18.39 लाख बच्चों ने ही परीक्षा दी है.
राजदेव पांडेय/पटना. बिहार में कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों की तुलना में कक्षा नौ में नामांकित बच्चों की संख्या हर साल औसतन दो से तीन लाख कम रही है. उदाहरण के लिए शैक्षणिक सत्र 2020-21 में कक्षा नौ में नामांकित बच्चों की संख्या 18 लाख से कुछ अधिक रही, जबकि उससे पहले के सत्र में 2019-20 में कक्षा आठवीं में नामांकित बच्चों की संख्या 21.45 लाख से ऊपर ही रही थी. इस तरह 3.45 लाख से अधिक बच्चों ने अगली कक्षा नौ में नामांकन नहीं कराया है. कुछ इसी तरह का ट्रेंड कमोबेश पिछले कई साल से बना हुआ है.
-
बिहार में कुल अपर प्राइमरी स्कूलों की संख्या 8452
-
कुल माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों की संख्या 12334
शैक्षणिक सत्र 2019-20 में कक्षा नौ में नामांकित बच्चों की संख्या 16.18 लाख रही थी. इसकी तुलना में कक्षा आठ में भी नामांकन अधिक ही रहा. आधिकारिक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2014-15 से 21-22 के बीच कक्षा आठ में नामांकित विद्यार्थियों की संख्या करीब 21 से 22 लाख के बीच रही है, जबकि कक्षा नौ में अधिकतम नामांकित बच्चों की संख्या अब तक 18 लाख तक पहुंची है. जानकारों की नजर में यही बच्चे बिहार की शैक्षणिक प्रगति में बाधक दिख रहे हैं. फिलहाल शिक्षा विभाग इस तरह के बच्चों की पहचान कर उन्हें नामांकित करा कर उन पर नजर रखेगा.
कक्षा आठ के दो लाख से अधिक बच्चों ने नहीं दी परीक्षा
कक्षा आठ की 2021-22 की वार्षिक परीक्षा में 2.32 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा नहीं दी है. शैक्षणिक सत्र वर्ष 2021-22 में कक्षा आठ में नामांकित बच्चों की संख्या 20.71 लाख थी. इनमें से केवल 18.39 लाख बच्चों ने ही परीक्षा दी है. पूर्व डीन आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय व शिक्षाविद डॉ ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने बताया कि बिहार में तमाम प्रयासों के बाद भी माध्यमिक स्कूलों की कमी है. लिहाजा वे बच्चे चाहते हुए भी नामांकित नहीं हो पाते हैं. हमें अपने स्कूलों में बच्चों की मंशा भांपते हुए पढ़ाई करानी चाहिए. कुल मिला कर सरकारी स्कूलों में शैक्षणिक पर्यावरण को बेहतर बनाने के लिए बड़े बदलावों की जरूरत है.
बिहार शिक्षा परियोजना के वरिष्ठ राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी किरण कुमारी ने बताया कि कक्षा आठवीं की तुलना में कक्षा नौवीं में कम नामांकन हैं . मिडिल से माध्यमिक स्कूल में नामांकन के बीच 20 फीसदी का गैप है. इस गैप को पूरा करने के लिए कक्षा नौ में नामांकन अभियान एक जुलाई से शुरू किया जायेगा.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.