26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान पर सियासी घमासान, नीतीश कुमार बने अंजान, बोले- हमे पता नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज समाधान यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे हुए है. इसी दौरान उनसे मीडिया वालों ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर सवाल किया तो सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है.

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के रामचरितमानस पर दिए विवादित बयान पर सियासी घमासान मच चुका है. उन्होंने हिंदू धर्म ग्रंथ रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाली किताब बताया है. उन्होंने कहा है कि रामचरितमानस समाज को जोड़ने के बजाय तोड़ने वाली किताब है. शिक्षा मंत्री के इस बयान से जेडीयू ने किनारा कर लिया है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उन्हें इस बारे में कुछ भी जानकारी नहीं है. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को समाधान यात्रा के दौरान दरभंगा पहुंचे हुए है. इसी दौरान उनसे मीडिया वालों ने शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर दिए गए विवादित बयान पर सवाल किया. इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है. शिक्षा मंत्री से बात करके पूछेंगे.

बिहार के बाहर भी मचा बवाल

शिक्षा मंत्री के इस बयान के बाद बिहार के बाहर भी बवाल मचा हुआ है. बीजेपी ने इस पर आपत्ति जताई है तो संत समाज में भारी आक्रोश है. इधर, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बर्खास्त करने की मांग की है. विजय सिन्हा ने पूरे बयान को दुर्भावना से ग्रसित और दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि रामचरित मानस के बारे में जिसने कहा उन्हें ज्ञान सीखने की आवश्कता है. उन्होंने करोड़ों लोगों की श्रद्धा पर जो चोट पहुंचाया है. ये सनातन धर्मावलंबी कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. ऐसा मंत्री को मंत्री पद पर रहने का अधिकार नहीं उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए.

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा

कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा है कि ‘आदरणीय नीतीश जी, भगवान शंकर के नाम को निरर्थक कर रहे. आपके अशिक्षित शिक्षा मंत्री को शिक्षा की अत्यंत आवश्यकता है. आपका मेरे मन में अतीव है. इसलिए इस दुष्कर कार्य के लिए स्वयं को प्रस्तुत कर रहा हूं. इन्हें अपने अपने राम सत्र में भेजें ताकि इनका मनस्ताप शांत हो.’

Also Read: Samadhan Yatra: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पहुंची दरभंगा, विकास योजनाओं का ले रहे जायजा
अयोध्या के संत का विवादित बयान

शिक्षा मंत्री के रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद संतों में भी भारी आक्रोश है. संतों का कहना है कि इससे हिंदू धर्मावलंबियों की भवनाएं आहत हुई हैं. वहीं भोजपुर कबीर मठ के संतों ने बिहार कैबिनेट से बर्खास्त करने की मांग की है. इधर, अयोध्या के संत का भी विवादित बयान दिया है. संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने तो शिक्षा मंत्री की जीभ काटने वाले को 10 करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान कर दिया है.

https://www.youtube.com/watch?v=pNk4EQltnMc&t=4s

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें