बिहार के शिक्षा मंत्री के आवास का शारीरिक शिक्षक ने किया घेराव, बोले- तीन साल से मिल रहा सिर्फ आश्वासन

8 हजार की भर्ती में 3530 लोग का सिलेक्शन हुआ था. मंत्री जी टीवी पर आते हैं कहते हैं आज कल में हो जायेगा, जल्दी ही हो जायेगा, लेकिन इनका जल्दी पता नहीं कब होगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2022 1:08 PM

पटना. बिहार में शारीरिक शिक्षकों का आखिरकार सब्र टूट गया. शुक्रवार की सुबह वो सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के आवास का घेराव करने पहुंचे. उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया. बिना लिखित आश्वासन मिले हम लोग वापस नहीं जायेंगे.

छात्रों का कहना है कि लगभग तीन साल से हम अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार हमारी नहीं सुन रही है. इसको लेकर आज हम शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचे. शिक्षकों का कहना है कि 2019 में परीक्षा दिए थे, 2020 में रिजल्ट आ गया था लेकिन अभी तक हमलोगों की बहाली नहीं हुई है. हमलोग की सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द हमलोगों की नौकरी दी जाए.

वहीं शिक्षा मंत्री से मिलने के लिए दो लोगों के प्रतिनिधिमंडल को भेज दिया गया है. बाकी सारे अभ्यर्थी गेट पर आकर नारेबाजी भी कर रहे हैं और जल्द नौकरी देने की मांग कर रहे हैं. पुरुष अभ्यर्थियों के साथ-साथ महिला अभ्यर्थी भी शामिल हुई हैं. साथ ही हाथों में पोस्टर भी लिए हुए हैं. सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं.

एक शिक्षक ने कहा कि कोरोना का हवाला देकर तीन साल से हमें लटकाया गया है. हम लोग का नीट क्लीन परीक्षा रिजल्ट जारी हुआ था. 8 हजार की भर्ती में 3530 लोग का सिलेक्शन हुआ था. मंत्री जी टीवी पर आते हैं कहते हैं आज कल में हो जायेगा, जल्दी ही हो जायेगा, लेकिन इनका जल्दी पता नहीं कब होगा. जब हम लोग का उम्र निकल जायेगा तब करेंगे बहाली. हम लोग घर से पैसा भी नहीं लेते.

Next Article

Exit mobile version