पटना. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (बीआइटी), पटना ने 2022 सत्र में एडमिशन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया है. बीबीए, बीसीए, एमटेक के लिए आवेदन 30 जून तक कर सकते हैं. एमबीए के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई है. www.bitmesra.ac पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. साथ ही एडमिशन से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. विभिन्न कोर्सेस में कुल सीटों के अलावा 10 प्रतिशत सीटें इडब्ल्यूएस के लिए होंगी.
ये बातें बीआइटी मेसरा के पटना कैंपस में आयोजित प्रेस वार्ता में डायरेक्टर डॉ अरविंद कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि हम छात्राओं को 33 से 35 प्रतिशत आरक्षण देने पर काम कर रहे हैं. अभी कुल नामांकित स्टूडेंट्स में 29 प्रतिशत छात्राएं हैं. बी-आर्किटेक्चर के लिए जल्द ही आवेदन जारी किये जायेंगे. मौके पर एडमिशन कमेटी के कॉर्डिनेटर डॉ शहरुद्दीन, एनएसएस कॉर्डिनेटर प्रो श्रीधर कुमार और असिस्टेंट रजिस्टार एकेडमिक्स त्रिशा कुमार मौजूद रहीं.
बीबीए, बीसीए के लिए 30 जून तक स्टूडेंट्स ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोनों कोर्सेस में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का प्रोविजनल चयन 10वीं के मार्क्स के आधार पर होगा. रिजल्ट की घोषणा पांच जुलाई को की जायेगी. ऑल इंडिया बीबीए में कुल सीट 80 और बीसीए में 60 हैं. 10 प्रतिशत सीटें इडब्ल्यूएस के लिए हैं. बीबीए और बीसीए में सीटें बढ़ सकती हैं. अभी एकेडमिक काउंसिल से मुहर लगनी बाकी है. सीटें बढ़ीं तो बीबीए में 120 और बीसीए में 60 सीटें हो जायेंगी. दोनों कोर्स के लिए कुल 5,05,500 रुपये फीस पूरे कोर्स के लिए लगेंगे
एमबीए के लिए तीन जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट की सूची चार जुलाई को जारी कर दी जायेगी. जीडी और पर्सनल इंटरव्यू के लिए संभावित तिथि छह जुलाई होगी. वहीं, पहली चयनित सूची सात जुलाई को जारी कर दी जायेगी.
Also Read: Bihar News: जेईई मेन पहले चरण की परीक्षा आज से, एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
एमटेक में एडमिशन के लिए 30 जून तक आवेदन कर सकते हैं. सात जुलाई को नामांकन के लिए लिखित परीक्षा और काउंसेलिंग की जायेगी. बीटेक के लिए आवेदन की प्रक्रिया जेईई मेन के परिणाम के बाद जारी होगी.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE