13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विवि की बड़ी लापरवाही, 100 नंबर की परीक्षा में मिला 555 अंक, रिजल्ट देख छात्र का दिमाग चकराया

Education News: एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसके टीआर की वेबकॉपी देर रात में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

मुंगेर. लंबे समय इंतजार के बाद आखिरकार मुंगेर विश्वविद्यालय ने सत्र 2018-21 स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का परिणाम जारी कर दिया है. जिसके टीआर की वेब कॉपी को देर रात तक विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. इस रिजल्ट में विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. विश्वविद्यालय द्वारा छात्र दिलीप कुमार को स्नातक के तीनों पार्ट मिलाकर कुल 800 नंबर की जगह उसे 868 अंक दे दिया गया है.

छात्र को कुल 108.5 प्रतिशत प्राप्त हुए!

हद तो तब हो गई जब एक विद्यार्थी के पार्ट -3 के ऑनर्स विषय के पेपर-5 में कुल 100 अंक की जगह 555 नंबर दिया गया है. इस छात्र को कुल 108.5 प्रतिशत प्राप्त हुए है. इस प्रकार की गलती सामने आने से आप अंदाजा लगा सकते है कि एमयू का परीक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारी को लेकर कितना जिम्मेदार है. इस मामले में मुंगेर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने कहा कि अगर इस तरह की गलती हुई है तो यह मामला गंभीर है. इसे ठीक कर लिया जाएगा.

स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का परिणाम जारी

मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति ने कहा कि अंतिम वर्ष होने के बाद इस प्रकार की गलती होना चिंताजनक है. इस मामले में परीक्षा नियंत्रक से जवाब मांगा जाएगा. एमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ रामाशीष पूर्वे ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पार्ट-3 के कला संकाय का परिणाम जारी कर दिया गया है. जिसके टीआर की वेबकॉपी देर रात में वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

Also Read: बिहार में DM शराबबंदी के लंबित मामलों को निबटायेंगे, हाइकोर्ट से न्यायिक शक्तियां मिलने का इंतजार

वहीं, विद्यार्थीवार मार्क्सशीट की वेबकॉपी भी जल्द स्टूडेंट पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि पार्ट-3 का परिणाम काफी बेहतर रहा है. इसमें कुल 6118 विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है. जिसमें 1242 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी व 4876 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. जबकि 265 छात्र-छात्राएं फेल हुए है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel