25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू: नामांकन लेकर दो महीने से क्लास का इंतजार कर रहे हजारों छात्र, विवि की ओर से आदेश जारी नहीं

Bihar Education News: बीआरएबीयू में नामांकन लेकर दो महीने से हजारों छात्र क्लास का इंतजार कर रहे है. मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी में स्थित विश्वविद्यालय के 112 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) के अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में स्नातक सत्र 2022-25 में नामांकन ले चुके छात्र अब क्लास का इंतजार कर रहे हैं. अब तक विश्वविद्यालय की तरफ से नये सत्र की क्लास को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुआ है. इसके चलते तमाम कॉलेजों के प्राचार्य भी असमंजस में है. विवि की ओर से पहले कहा गया था कि 16 अगस्त से क्लास शुरू हो जायेगी, लेकिन अब तक कोई पत्र कॉलेजों को नहीं मिला है. मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण व सीतामढ़ी में स्थित विश्वविद्यालय के 112 अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है.

विवि की ओर से अभी तक आदेश जारी नहीं

बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी होने के बाद अधिकतर छात्रों ने बिहार विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन किया. हालांकि अब तक करीब 80 हजार सीट भर सके हैं. विवि की ओर से कहा गया था कि दूसरी मेधा सूची पर नामांकन लेने के बाद क्लास शुरू हो जायेगी. कॉलेजों ने भी दशहरा की छुट्टी के बाद कक्षाएं शुरू करने की तैयारी कर ली थी. लेकिन, अब तक कोई निर्णय नहीं हो सका है.

नये सत्र में अनिवार्य होगी 75 प्रतिशत उपस्थिति

स्नातक के नये सत्र में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी. इसको लेकर राजभवन व सरकार की ओर से पहले ही निर्देश दिया गया है. विश्वविद्यालय ने भी स्पष्ट कर दिया है कि 75 प्रतिशत से कम उपस्थिति होने पर विद्यार्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे. विभाग ने अगले साल जनवरी से सभी कॉलेजों में बाॅयोमेट्रिक अटेंडेंस शुरू करने काे भी कहा है. अभी शिक्षक-कर्मचारियों का अटेंडेंस बनाने के लिए बॉयोमेट्रिक सिस्टम लगा है.

Also Read: मैट्रिक-इंटर परीक्षा के लिए अब 15 तक भरें परीक्षा फॉर्म, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बढ़ाई तिथि
ऑफ मोड में विश्वविद्यालय के अधिकारी, कल तक छुट्टी

10 अक्तूबर तक विश्वविद्यालय की ओर से छुट्टी घोषित है. हालांकि कॉलेजों में नामांकन व परीक्षा संबंधी कार्य हो रहे हैं. इसके चलते शिक्षक व कर्मचारी आ रहे हैं. इस बीच नये सत्र के छात्र भी पहुंचकर क्लास के बारे में जानकारी मांग रहे हैं. वहीं, विश्वविद्यालय के जिम्मेदार अधिकारी ऑफ मोड में है. कॉलेजों से कर्मचारी विवि के अधिकारियों का नंबर दे दे रहे हैं, ताकि छात्र सीधे संपर्क करके संतुष्ट हो सके. लेकिन अधिकारी कॉल रिसीव नहीं कर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें