24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: कॉलेजों ने जारी किया स्नातक पार्ट-2 की प्रैक्टिकल परीक्षा का शेड्यूल, ये हैं एग्जाम केंद्र

Bihar News : प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अवैध वसूली रोकना विवि प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. विवि द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर हर बार विशेष गाइडलाइन जारी किया जाता है. लेकिन अधिकतर कॉलेज छात्रों पर दबाव बनाकर प्रायोगिक में मनचाहा अंक देने के नाम पर उगाही करने में कामयाब हो जाते हैं.

छपरा. जेपीयू ने स्नातक सत्र 2019-22 पॉर्ट टू के ऑनर्स, सब्सिडियरी व जेनरल विषयों की प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कॉलेजों ने विषय वार शेड्यूल प्रकाशित करना शुरू कर दिया है. 23 से 30 दिसंबर के बीच निर्धारित परीक्षा का शेड्यूल जानने शुक्रवार को कई छात्र-छात्राएं पहुंचे थे. विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनिल कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार से सभी केंद्रों को परीक्षा की सामग्रियां उपलब्ध करायी जायेंगी. केंद्राधीक्षक अपने कॉलेज के प्रतिनिधि को विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में भेजकर परीक्षा सामग्री कलेक्ट करेंगे. विदित हो कि 23 से 27 दिसंबर तक ऑनर्स विषयों का प्रैक्टिकल होगा. जबकि 28 से 30 तक सब्सिडियरी का प्रैक्टिकल होगा.

दिशा-निर्देश जारी

प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अवैध वसूली रोकना विवि प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. विवि द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा को लेकर हर बार विशेष गाइडलाइन जारी किया जाता है. लेकिन अधिकतर कॉलेज छात्रों पर दबाव बनाकर प्रायोगिक में मनचाहा अंक देने के नाम पर उगाही करने में कामयाब हो जाते हैं. हाल ही में हुए स्नातक फाइनल इयर की प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान भी अवैध वसूली की जानकारी कुछ कॉलेजों से मिली थी. जिससे सम्बंधित कॉलेजों की किरकिरी हुई थी. कुछ मामलों में विवि प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कारवाई भी की गयी थी. विश्वविद्यालय द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा से पहले संबंधित केंद्रों पर प्रयोगशालाओं को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया है.

प्रयोगशालाओं को व्यवस्थित करने के लिए राशि जारी

एक वर्ष पूर्व कुलपति प्रो फारूक अली के निर्देश पर सभी कॉलेजों में प्रयोगशालाओं को व्यवस्थित करने के लिए एक-एक लाख की राशि स्वीकृत की गयी थी. राजेन्द्र कॉलेज और जगदम कॉलेज में बने प्रयोगशाला पहले काफी मेंटेन रहते थे. लेकिन आज यहां समुचित व्यवस्थाएं नदारद हैं. हालांकि दो माह पूर्व राजेंद्र कॉलेज की प्रयोगशाला को दुरुस्त किया गया है. पिछले कई वर्षों से अधिकतर छात्रों को प्रैक्टिकल करना नसीब नहीं हुआ है. पीआरओ प्रो हरीशचंद्र ने बताया कि परीक्षा से पूर्व सभी कॉलेजों की प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया जायेगा.

Also Read: छपरा के 1900 नियोजित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई, विभाग ने FIR करने के लिए बीडीओ और बीइओ को लिखा पत्र
इन विषयों की होगी प्रायोगिक परीक्षा

विज्ञान विषय के अंतर्गत भौतिकी, रसायन शास्त्र, बॉटनी, जूलॉजी व आइएफएफ की प्रायोगिक व वायवा परीक्षाओं का संचालन होगा. वहीं कला में मनोविज्ञान, भूगोल, होम साइंस, अंग्रेजी व संगीत विषय की प्रायोगिक परीक्षा व वायवा आयोजित की जायेगी.

ये हैं परीक्षा केंद्र

  • राजेंद्र कॉलेज

  • रामजयपाल कॉलेज

  • जगदम कॉलेज

  • गंगा सिंह कॉलेज

  • पीसी विज्ञान कॉलेज

  • पीएन कॉलेज, परसा

  • डीएवी कॉलेज, सीवान

  • जेड ए इस्लामिया, सीवान

  • कमला राय कॉलेज, गोपालगंज

  • गोपेश्वर कॉलेज, हथुआ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें