बिहार की राजधानी पटना शहर के अधिकतर स्कूलों में नए सत्र में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. शहर के अलग-अलग स्कूलों में सीटों के अनुसार ही एडमिशन लिया जायेगा. 2023-24 के लिए स्कूलों ने अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. शहर के अधिकतर स्कूलों में 15 दिसंबर से एलकेजी के लिए ऑनलाइन फॉर्म मिलने लगेंगे. इसके लिए अभिभावकों को एक हजार से 1200 रुपए तक देने होंगे.
एलकेजी के लिए फॉर्म अधिकतर ऑनलाइन के माध्यम से भरे जाएंगे. फिलहाल अभिभावकों को अपने डॉक्यूमेंट तैयार रखने की जरुरत है. जो लोग अपने बच्चों का एलकेजी में एडमिशन कराना चाहते है उन्हें आधार कार्ड, इम्यूनाइजेशन सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट और फैमिली फोटोग्राफ रखना होगा. बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट नगर निगम से बना होना चाहिए. शहर के विभिन्न स्कूलों में बच्चों की उम्र सीमा भी तय की गई है.
पटना के सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में 15 दिसंबर से फॉर्म मिलने लगेंगे. वहीं, डॉन बास्को स्कूल में 16 दिसंबर और लोयला हाईस्कूल में 17 दिसंबर से फॉर्म मिलेगा. कार्मल हाई स्कूल के एलकेजी का फॉर्म 25 दिसंबर के बाद जारी किया जाएगा. इसी तरह नोट्रेडेम एकेडमी भी एडमिशन फॉर्म की जानकारी दिसंबर के आखिरी हफ्ते से मिलेगी.
पटना विश्वविद्यालय में नये सत्र 2023 से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट (एमएफए) की पढ़ाई नये सत्र 2023 में शुरू हो जायेगी. तैयारी चल रही है. पुरानी फाइल एक बार फिर टेबल पर लौट आयी है. इस पर काम किया जा रहा है. राजभवन ने कोर्स के संचालन के लिए जरूरी इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं होने के साथ-साथ एक आर्ट फैकल्टी स्थापित करने की भी बात कही थी. जल्द ही इस दिशा में फाइनल प्रस्ताव तैयार होगा. स्टूडेंट्स ने कहा कि सत्र 2023 में पढ़ाई शुरू होने से लाभ मिलेगा.