फाइल- 3- सम्मान के साथ विदा हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
सम्मान के साथ विदा हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी
30 अप्रैल- फोटो-3- बीइओ को सम्मानित करते बीडीओ व शिक्षक राजपुर . प्रखंड मुख्यालय सभा कक्ष में सेवानिवृत्त प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गंगानारायण साहु के सेवानिवृत्त होने पर इनके सम्मान में विदाई सह सम्मान समारोह किया गया.जिसकी अध्यक्षता संजय दूबे एवं संचालन शिक्षक धनंजय मिश्र एवं नवीन कुमार ने किया.सभी स्कूलों से पहुंचे शिक्षक बुद्धिजीवियों के सम्मान में छात्र आदित्य कुमार ने स्वागत गीत ”करते स्वागत हम सब मिलके..आज आप तो आये है..नयना देखे राह निहारे.. गीत गाकर सबको भावुक बना दिया.बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा शिक्षा से जुड़कर ही समाज का विकास किया जा सकता है.1991 से 2024 तक के सफर में इन्होंने कई जगहों पर एक अध्यापक की तरह रहकर समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है. अन्य शिक्षकों को भी इनसे सीखने की जरूरत है. चौसा बीईओ हृषिकेश कुमार ने कहा कि शिक्षा विभाग के निदेशक के के पाठक ने व्यवस्था को बदलने के लिए विशेष जोर दिया है. ऐसे में सभी शिक्षक तनाव में है.हालांकि स्कूलों में अब व्यवस्था में सुधार में हुआ है. शिक्षकों को नसीहत भी दिया कि आप अपने टॉस्क को पूरा कर शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करें जिले भर में अपनी पहचान बनाना होगा.अपने कर्म के बल पर बच्चों को बेहतरीन शिक्षा दे. सेवानिवृत बीईओ गंगानारायण साहू ने कहा कि शिक्षा समस्याओं को हल करने के लिए ग्रहण करें धन अर्जन के लिए नहीं. अगर व्यक्ति शिक्षा पाकर परोपकार का काम करता है.वही इस धरती पर परोपकारी होता है.हम सभी को परोपकारी होने की जरूरत है. पूर्व बीआरपी विनोद पांडेय ने कहा कि यह पढ़ाई पूरी होने के बाद विभिन्न जिलों में बेहतर कार्य करते हुए राजपुर के स्कूलों में बेहतर माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया. कार्य शैली ने सबको प्रभावित किया. जिनकी यादें हमेशा याद रहेगी.अभिनंदन पत्र देकर विश्वामित्र की तपोभूमि पर इनका स्वागत करते हुए सुखमय जीवन की कामना किया.शिक्षक ब्रजेश राय ने कहा कि समाज मे शिक्षा के विकास के लिए विशेष योगदान दिया है. तीन वर्षों में ईमानदारी से कार्य का निर्वहन कर शिक्षा के क्षेत्र में गति दिया.शिवजी दूबे ने कहा शिक्षकों को आगे बढ़ाने में यह हर समय कदम से कदम मिलाकर चलने का काम किया है.इनसे सीख लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है.पर्यावरण संरक्षक सह शिक्षक विपिन कुमार ने पौधा भेंट कर धरती को हरा भरा रखने के लिए संकल्प दिलाया. इस मौके पर बीआरपी उमाशंकर साह, रामविचार सिंह, स्वामीनाथ सिंह, कमलेश कुमार, मनोरंजन पांडेय, मिथिलेश ठाकुर, मुसाफिर प्रजापति, अरबिंद सिंह, अशोक कुमार के अलावा अन्य शिक्षकों ने इन्हें अंगवस्त्र एवं फूलमाला से स्वागत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है