बिहार सचिवालय में दिखा सीएम नीतीश कुमार के एक्शन का असर, अधिकारी से मंत्री तक समय से पहुंचे दफ्तर
तकरीबन 10 बजे वे सिंचाई भवन के लिए निकल गये. वहां वे कई वरीय इंजीनियरों के कमरे का निरीक्षण करते हुए जल संसाधन मंत्री के कमरे में पहुंचे. मुख्य सचिवालय की तरह ही सिंचाई भवन में लगभग सारे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री 15 मिनट तक मंत्री के कमरे में रहने के बाद वहां से निकल गये.
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन गुरुवार को भी सुबह ठीक 9.30 बजे सचिवालय पहुंचे. वे अपने कार्यालय में बैठे और उसके बाद वित्त विभाग,सामान्य प्रशासन व ग्रामीण विकास विभाग का निरीक्षण किया. तकरीबन 10 बजे वे सिंचाई भवन के लिए निकल गये.वहां वे कई वरीय इंजीनियरों के कमरे का निरीक्षण करते हुए जल संसाधन मंत्री के कमरे में पहुंचे.मुख्य सचिवालय की तरह ही सिंचाई भवन में लगभग सारे अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री 15 मिनट तक मंत्री के कमरे में रहने के बाद वहां से निकल गये. इस दौरान वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय झा उनके साथ मौजूद थे.हालांकि , सीएम के निरीक्षण के दौरान बुधवार की अपेक्षा आज अधिकारियों-कर्मियों की अच्छी उपस्थिति रही. मंत्री,अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव और सचिव आदि भी अपने कार्यालय में थे.
हम चाहते हैं कि सब लोग समय पर आयें और काम करें
सचिवालय पहुंचने के पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2013 तक तो वे लगातार आते ही रहे हैं. यही नहीं शाम 7.30 बजे तक मुख्य सचिवालय अपने कार्यालय में रहते थे. पिछले कुछ समय से यह सिलसिला कम हुआ है.इस बीच जानकारी मिली कि सचिवालय में लोग समय पर नहीं आ रहे हैं, तो हम कल यहां आये थे.आज भी सचिवालय आकर निरीक्षण किये हैं. हमने तय किया है कि तीन दिन सचिवालय आयेंगे. हम चाहते हैं कि सभी लोग समय पर कार्यालय पहुंचें और ठीक ढंग से काम करें और समय पर घर जाएं.