पटना के बाजार पर दिखने लगा कोरोना गाइडलाइन का असर, तीन दिनों में 50 फीसदी सिमटा कारोबार

लगन का कारोबार शुरू होने वाला था कि‍ दुकान बंद करने का एलान कर दि‍या. देर शाम ग्राहक नहीं दिख रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2022 10:23 AM

पटना. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने राजधानी के मार्केट आठ बजे बंद करने का एलान किया है. इसके कारण हर सेक्टर के कारोबार पर असर देखा जा रहा है. कारोबारि‍यों की मानें तो तीन दि‍नों में कारोबार 50 फीसदी तक प्रभावित हो गया है.

मौर्या लोक स्‍थि‍त वैशाली खादी के अशोक त्र‍िवेदी की मानें तो कारोबार पूरी तरह ठंडा सा हो गया है. लगन का कारोबार शुरू होने वाला था कि‍ दुकान बंद करने का एलान कर दि‍या. देर शाम ग्राहक नहीं दिख रहे हैं. कोरोना की रफ्तार को देखते हुए लोग डर से गये है और खरीदारी से बच रहे हैं.

बोरिंग रोड स्‍थि‍त स्‍वीट होम के प्रमुख अशोक मनकानी ने बताया कि सात बजते ही सन्‍नटा सा हो जा रहा है. अभी केवल केक और ति‍ल से बनी मिठाई की ही बिक्री हो रही है. कच्‍चा कारोबार है, नुकसान हो रहा है. राहत वाली बात यह है कि‍ जोमैटो के कारण कुछ आॅर्डर संभव हो पा रहा है.

कदमकुआं स्‍थ‍ित श्री पूजा भंडार के पारितोष कुमार चौधरी ने बताया कि‍ शाम वाले ग्राहक पूरी तरह गायब हो गये हैं. कारोबार 50 फीसदी से अधि‍क गि‍र गया है. छह बजते ही मार्केट में अफरा-तफरी का माहौल हो जा रहा है. हर लोग जल्‍द घर लौट जा रहे हैं. अगर सरकार साप्‍ताहि‍क बंदी शनि‍वार और रवि‍वार को कर देती तो बेहतर होता.

चांदनी मार्केट स्‍थि‍त जीत इलेक्‍ट्रिक के प्रमुख आर एस जीत का कहना है समय निर्धारि‍त कर दि‍ये जाने के कारण देर शाम तक कारोबार चलने वाली बुरी तरह प्रभावित हो गया है. सात बजते ही दुकान को बंद करने की तैयारी शुरू हो जाता है. ग्राहकों को डर से समय नहीं दे पा रहे हैं. बाहर से आने वाले ग्राहक काफी कम हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version