पटना एयरपोर्ट पर कुहासे का असर, मुंबई वाली फ्लाइट कोलकाता और हैदराबाद वाली बनारस डायवर्ट

अचानक बिगड़े मौसम से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता 500 मीटर तक सिमट गयी. दरभंगा एयरपोर्ट पर पिछले कई दिनों से यह समस्या देखी जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 26, 2022 11:15 AM

पटना. बिहार में मौसम के कारण विमान सेवा पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुकी है. एक ओर दरभंगा एयरपोर्ट मौसम की मार झेल रहा है, जहां पिछले कई दिनों से एक दर्जन विमानों को रद्द किया जा रहा है. कई शहरों के लिए विमान करीब एक स्प्ताह से नहीं उड़ें हैं. इस बीच अचानक बिगड़े मौसम से मंगलवार को पटना एयरपोर्ट के आसपास दृश्यता 500 मीटर तक सिमट गयी.

दो घंटे पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग बंद

इसके कारण सुबह 9:27 बजे से 11:28 बजे तक लगभग दो घंटे पटना एयरपोर्ट पर लैंडिंग बंद रही और 40 मिनट आसमान में चक्कर लगाने के बाद एयर इंडिया की मुंबई से आने वाली फ्लाइट को कोलकाता और हैदराबाद से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को बनारस डायवर्ट होना पड़ा.

सात जोड़ी अन्य फ्लाइटें भी रद्द

यात्रियों की कमी, खराब मौसम और ऑपरेशन वजहों से सात जोड़ी अन्य फ्लाइटें भी रद्द रहीं जबकि आठ विमान देर से आये गये. सुबह 9:55 में हैदराबाद से आने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट डायवर्ट होकर दोपहर 11:20 बजे बनारस पहुंची.

दोपहर 1 बजे कोलकाता डायवर्ट

मौसम के साफ होने की सूचना मिलने पर दोपहर 1:10 बजे पटना में लैंड हुई. इसी तरह सुबह 10:20 में एयर इंडिया की एआइ 673 पटना पहुंची, लेकिन दोपहर 1 बजे कोलकाता डायवर्ट हो गयी. दोपहर 1:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई.

Next Article

Exit mobile version